acn18.com सक्ती/ जल जीवन मिशन के तहत सक्ती जिले के ग्राम दर्राभांटा में बन रहे ओव्हरहेड टैंक की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे है। पानी टंकी का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है लेकिन उसकी तराई की व्यवस्था अब तक नहीं की गई है। क्षेत्र के जनपद सदस्य ने गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य को लेकर ठेकेदार को जिम्मेदार माना है।
सक्ती जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे सरकारी निर्माण कार्यों को लेकर लगातार सवाल उठ रहे है। ठेकेदारों की लापरवाही के कारण गुणवत्तापूर्ण काम नहीं हो पा रहे हैं ऐसे में विकास कार्यों का भविष्य क्या होगा इसका अंदाजर लगाना ज्यादा कठिन नहीं है। मालखरौदा जनपद के ग्राम दार्राभांटा में बन रहा ओव्हरहैड टैंक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। क्षेत्र के जनपद सदस्य ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए है। जल जीवन मिशन के तहत लाखों रुपयों की लगात से पानी की टंकी बनाई जा रही है। टंकी लगभग पूर्णता की ओर पहुंच गई है लेकिन उसकी तराई की व्यस्था अब तक नहीं की गई है। मौके पर पानी की कोई ठोस व्यवस्था भी नहीं की गई है जिससे जनपद सदस्य काफी नाराज नजर आ रहे है।
घटिया निर्माण कार्य को लेकर जनप्रतिनिधीयों ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से शिकायत भी की है बावजूद इसके उनके द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। अब इस मामले की शिकायत शासन प्रशासन से किए जाने की बात कही जा रही है।