spot_img

पटाखा फोड़ने में बरती गई लापरवाही ,स्टील के ग्लास के नीचे किशोर ने फोड़ा बम ,बम फटते ही गिलास घुसा किशोर की छाती में,हुई मौत

Must Read

acn18.com कोरिया/पटाखा फोड़ने के दौरान बरती गई लापरवाही के क्या परिणाम होते है यह कोरिया जिले में बैकुंठपुर नगर इलाके में सामने आया जहा पटाखा फोड़ने के दौरान हुए हादसे में जगरनाथ नामक पंद्रह साल के लड़के की मौत हो गई और दीवाली की खुशियां मातम में बदल गई।

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में दिवाली के दिन दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक नाबालिग लड़के ने ऊन बम फोड़ने के लिए उसे स्टील के गिलास में डाल दिया. इतना ही नहीं उसके बगल में ईंटें रख दी, जब ऊन बम ब्लास्ट हुआ तो उसकी मौत हो गई। चरचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस गांव में प्रताप नामक ग्रामीण का लड़का जगन्नाथ रात के समय अपने घर के बाहर पटाखे फोड़ रहा था। इस दौरान टाइगर बम को गिलास के अंदर रखकर गिलास को पलट दिया और उसके ऊपर और अगल बगल ईटा रख दिया। इसके बाद गिलास के नीचे निकली पटाखे की सुतली में आग लगा दिया तो तत्काल बम फूट गया । इससे लड़के को भागने का मौका नही मिला बम फूटते ही गिलास के कई टुकड़े हुए जिससे स्टील के गिलास का एक बड़ा टुकड़ा लड़के की छाती में घुस गया । इस घटना के बाद लड़का वही गिर गया और काफी खून बहने लगा।

घटना के बाद जगन्नाथ बेहोश हो गया और मौके पर गिर गया. चारों ओर गिलास और ईंट के टुकड़े बिखरे पड़े थे. उसके दोस्त उसे पास के अस्पताल ले गए. जहां रात में ही डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई. वही चरचा पुलिस ने शव का पँचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया । पुलिस ने मेटल के टुकड़ों को जप्त कर लिया है उसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

मनाई गई भगवान चित्रगुप्त की जयंती ,पूरे विधी विधान से हुई पूजा पाठ, कई तरह की प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -