spot_img

6 साल बाद एनसीएल ने चैंपियनशिप जीती,कोल इंडिया स्तर के वॉलीबॉल टूर्नामेंट में एमसीएल उपविजेता

Must Read

- Advertisement -

acn18.com कोरबा/ लंबे समय तक वॉलीबॉल चैंपियन रही एसईसीएल की टीम का प्रदर्शन इस बार अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा और फाइनल से पहले ही वह बाहर हो गई। कोल इंडिया स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में एनसीएल सिंगरौली ने विजेता का खिताब जीता। शानदार प्रदर्शन में उसने एमसीएल संबलपुर को हराया। कार्मिक निदेशक ने बताया कि कुल मिलाकर मैच में खेल भावना की जीत हुई है।

कोयला उत्पादन और प्रेषण के साथ कर्मचारी कल्याण की दिशा में कोल इंडिया की सभी कंपनी अपना काम कर रही हैं। खेलकूद संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी कोल इंडिया स्तर पर काम किया जा रहा है। कोल इंडिया के द्वारा आयोजित अंतर कंपनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष 2023 में एसईसीएल के कोरबा क्षेत्र में किया गया। 3 दिन तक चली इस प्रतियोगिता में सभी कंपनियों ने अपनी भागीदारी की और प्रदर्शन किया। बीते कई वर्षों से वॉलीबॉल विजेता एसईसीएल की टीम इस बार खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। अपने सभी मैच जीतने के साथ एनसीएल सिंगरौली और एमसीएल संबलपुर फाइनल तक पहुंची। मैच प्रारंभ होने से पहले अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। बेहतर वातावरण में संपन्न फाइनल मैच में एनसीएल ने दबाव बनाने के साथ विजेता बनने का गौरव हासिल किया। टीम के कप्तान पंकज सिंह ने बताया कि शुरुआती दौर में हम पीछे चल रहे थे लेकिन बाद में प्रदर्शन अच्छा हुआ और जीत मिली।

फाइनल मैच की समाप्ति के बाद खिलाड़ियों को सील्ड और व्यक्तिगत पुरस्कार दिए गए। एसईसीएल के कार्मिक निदेशक देवाशीष आचार्य ने विजेता और उपविजेता टीम को बधाई देते हुए बताया कि मैच में हार जीत लगी रहती है लेकिन देखा जाए तो हर बार अनुशासन, टीम भावना और समन्वय की ही जीत होती है। कार्मिक निदेशक ने बताया कि एसईसीएल की टीम इस बार अवश्य पराजित हुई हैं लेकिन अगले वर्षों में वह अपने प्रदर्शन को सुधारने के साथ स्थिति सुधारेगी।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी नाथूलाल पांडेय, एसईसीएल कोरबा सहित कुसमुंडा गेवरा और दीपिका के सीजीएम सहित अन्य अधिकारी, और खेल प्रेमी उपस्थित थे।

रायपुर : मुख्यमंत्री दाई-दीदी क्लीनिक: 1.42 लाख से ज्यादा महिलाओं का हुआ निःशुल्क इलाज

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लोगों से 66 लीटर महुआ शराब जब्त,कोरबा आबकारी विभाग की कार्रवाई

Acn18.com/आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धवईंपुर और ग्राम पोड़ी में अवैध महुआ शराब...

More Articles Like This

- Advertisement -