spot_img

नक्सलियों ने 10 दिनों में 17 वाहन फूंके:रेलवे लाइन दोहरीकरण में लगी पोकलेन समेत एक हाइवा में लगाई आग, अमित शाह के बस्तर का विरोध

Must Read

acn18.com बस्तर/ छत्तीसगढ़ के बस्तर में लंबे अरसे के बाद माओवादी एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं। कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर समेत अन्य जिलों में माओवादी जमकर उत्पात मचा रहे हैं। पिछले 10 दिनों में माओवादियों ने इन जिलों में निर्माण काम में लगी करीब 17 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। बुधवार की रात दंतेवाड़ा के बचेली इलाके में माओवादियों ने 2 वाहनों को फूंक दिया है। यहां पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ भी हुई। मामला जिले के बचेली थाना क्षेत्र का है।

- Advertisement -

बस्तर में माओवादी, गृहमंत्री अमित शाह के दौरे का विरोध कर रहे हैं। इसी विरोध में माओवादी बस्तर के कई जिलों में उत्पात भी मचा रहे हैं। बुधवार की रात दंतेवाड़ा के बचेली इलाके में रेलवे लाइन दोहरीकरण के कार्य में लगी एक पोकलेन मशीन को माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया। इसके साथ ही इसी इलाके में लौह अयस्क से भरी एक हाइवा वाहन को भी माओवादियों ने फूंक दिया। जिस जगह आगजनी की है उस इलाके में रात में फोर्स भी गश्त पर निकली हुई थी।

जैसे ही जवान मौके पर पहुंचे माओवादियों ने वाहनों में आग लगाने के बाद जवानों पर फायर खोल दिया। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। पुलिस ने आग बुझाने की कोशिश की। नक्सलियों ने मौके पर भारी संख्या में पर्चे भी फेंके हैं। जिसमें गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे का विरोध करने की बात लिखी हुई है।

इन जिलों में भी की आगजनी

1 दिन पहले नारायणपुर में भी तीन वाहनों को आग लगा दी थी। यह वाहनें सीसी सड़क के निर्माण कार्य में लगी हुई थी। इससे पहले बीजापुर के मिनगाचल में नदी से रेत निकालते एक ट्रैक्टर समेत 2 हाइवा वाहन को भी माओवादियों ने फूंका था। कांकेर जिले में करीब 9 गाड़ियों को माओवादी ने आग के हवाले कर दिया था।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

CG में अर्धविक्षिप्त महिला के साथ गैंगरेप : तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद खीचीं अश्लील फोटोज, वीडियो भी बनाया…सलाखों के पीछे तीनों...

acn18.com/   मुंगेली। तीन मनचले युवकों का बेहद अमानवीय चेहरा सामने आया है. इससे भी ज्यादा हैवानियत और क्या हो सकती...

More Articles Like This

- Advertisement -