Acn18.com/छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने रविवार को 50 से ज्यादा ग्रामीणों को अगवा कर लिया। यह ग्रामीण कुपरेल की पहाड़ी पर पूजा-अर्चना करने के लिए गए थे। हालांकि नक्सलियों ने देर शाम तक सभी ग्रामीणों को छोड़ दिया, लेकिन फरसेगढ़ का पूर्व सरपंच अभी भी उनके कब्जे में है। पूर्व सरपंच को भाजपा समर्थित बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक इस तरह की घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक, फरसेगढ़, कुटरू, गुदमा सहित अन्य गांवों के करीब 200 से 250 ग्रामीण पूजा करने के लिए रविवार सुबह फरसेगढ़ से करीब 10 किमी दूर दामाराम गांव में स्थित कुपरेल की पहाड़ी पर पूजा करने गए थे। ये ग्रामीण हर साल अच्छी खेती और क्षेत्र में शांति के लिए वहां जाते हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान 50 से ज्यादा ग्रामीणों को नक्सलियों ने अगवा कर लिया और अपने साथ ले गए।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पूछताछ के बाद देर शाम सभी ग्रामीणों को छोड़ दिया। हालांकि फरसेगढ़ के पूर्व सरपंच महेश गोटा अब भी नक्सलियों के कब्जे में हैं। पूर्व सरपंच गोटा को तलाश किया जा रहा हैं।