acn18.com कोरबा/ स्वामी विवेकानंद को आदर्श मानकर राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियां विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर संचालित की जा रही है। इनके माध्यम से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास किया जा रहा है। कोरबा जिले के कनकी हायर सेकंडरी विद्यालय की इकाई ने सात दिवसीय शिविर लगाने के साथ कई आयाम पर काम किया। इस दौरान विद्यार्थियों को उपयोगी बातें जानने का अवसर प्राप्त हुआ।
अनुशासन, संस्कार, शिक्षा के साथ-साथ अपने आसपास के परिवेश को बेहतर बनाने और लोगों को विभिन्न विषयों पर जागरूक करने में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कोरबा जिले के कनकी स्थित शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई ने वर्ष 2023 में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया हुआ है। इसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों की जा रही है। शिविर के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अधिकारी सुखीराम यादव ने शिविर की अवधारणा के बारे में जानकारी दी।
शिविर में आमंत्रित योग गुरु संतोष यादव ने जीवन मे योग की महत्ता और उसके असीमित लाभ पर विस्तार से रोशनी डाली।
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में प्रमुख वक्ता के रूप में ग्रैंड न्यूज़ के संपादक कमलेश यादव ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के विकास के लिए आवश्यक है। राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर विद्यार्थियों को जो कुछ सिखाया जा रहा है, उसे उनके जीवन में कई प्रकार के सुधार आएंगे और उनका व्यक्तित्व निखरेगा। अपने जीवन काल में कई प्रकार की स्पर्धा से आपका सामना होगा, तब यहां से मिला हुआ ज्ञान आपका मार्गदर्शन करेगा।
राष्ट्रीय सेवा योजना के इस शिविर का आयोजन हायर सेकंडरी विद्यालय के प्राचार्य के मार्गदर्शन और शिक्षकों के सहयोग से किया गया। 7 दिन के शिविर में विद्यार्थियों को बहुआयामी विषय वस्तु के बारे में जानकारी देने की योजना बनाई गई है