spot_img

नासा का जारी किया अलर्ट, 22,380 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा Astroid …

Must Read

नासा ने एस्ट्रोयड 2023 XS3 नामक एक Astroid को लेकर अलर्ट जारी किया है, जो तेजी से हमारे ग्रह की तरफ आ रहा है. नासा की जेट प्रोपल्सन लेबोरेट्री (JPL) के अनुसार, आज (9 दिसंबर) एस्ट्रोयड 2023 XS3 लगभग 45 लाख किलोमीटर की दूरी पर पृथ्वी के काफी करीब से गुजर सकता है. यह वर्तमान में लगभग 22,380 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है.

- Advertisement -

नासा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अब तक 13 लाख से अधिक एस्ट्रोयड्स को खोजा जा चुका है, जिनमें से कुछ का आकार किसी क्रिकेट के मैदान जितना बड़ा है. Astroid बेल्ट में पाए जाने वाले ज्यादातर एस्ट्रोयड लोहे और निकल जैसी धातुओं से बने होते हैं.

नासा कब जारी करती है अलर्ट?

एस्ट्रोयड 2023 XS3 Astroid के अपोलो समूह से संबंधित है और इसका आकार किसी इमारत के समान लगभग 118 फीट चौड़ा है. एस्ट्रोयड्स पर नजर रखने के लिए नासा पृथ्वी पर और अंतरिक्ष में मौजूद अपने विभिन्न टेलीस्कोपों की मदद लेती है. बता दें, बृहस्पति और मंगल ग्रह की कक्षा के बीच स्थित Astroid बेल्ट से रास्ता भटककर जब कोई एस्ट्रोयड पृथ्वी के 80 लाख किलोमीटर के क्षेत्र में आता है, तब नासा अलर्ट जारी करती है.

मिचौंग का असर खत्म : आ गई जैकेट वाली ठंड! छग में सुबह बढ़ेगी ठिठुरन, पारा भी गिरेगा, जानिए IMD का ताजा मौसम अपडेट

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूर:शीतकालीन सत्र में बिल पेश होगा, घोषणा पत्र में भाजपा का वादा था

Acn18.com/देश में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव (वन नेशन वन इलेक्शन) करवाने के प्रस्ताव को बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट...

More Articles Like This

- Advertisement -