acn18.com महासमुंद/ महासमुंद जिले में हुए सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई है। नायब तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद मोटरसाइकिल में आग लग गई। आग लगने के कारण बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई है।
यह हादसा पटेवा थाना क्षेत्र में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, झलप के नायब तहसीलदार भवानी शंकर साहू गुरुवार शाम को झलप से बागबाहरा की ओर जा रहे थे। वो अभी झलप-बागबाहरा रोड पर नरतोरा के पास पहुंचे थे। तभी ये हादसा हो गया है।
खुद गाड़ी चला रहे थे अफसर
आस-पास के लोगों ने बताया कि भवानी शंकर खुद गाड़ी चला रहे थे। इसी दौरान सामने से एक बाइक आ रही थी और बाइक-कार में टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार लोग रोड किनारे जा गिरे, उनके शरीर से काफी खून बह गया था। वहीं नायाब तहसीलदार भी घायल हुए हैं।
घटने के बाद नायाब तहसीलदार को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा पुलिस को भी सूचना दी गई थी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आस-पास के लोगों को शांत कराया गया है।
गांव से झलप जा रहे थे बाइक सवार
इस हादसे में जिन 2 लोगों की मौत हुई है। वे पठारीमुडा के रहने वाले थे। चाचा-भतीजा पठारीमुड़ा से झलप की ओर आ रहे थे। दोनों का नाम तोप सिंह दीवान(45) चाचा, सोनू दिवान(20) है। दोनों के शवों को गुरुवार शाम को ही पीएम के लिए भेज दिया गया था। अब शुक्रवार को दोनों शवों को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया है।
गाड़ी में लिखा था लर्निंग का L
नायब तहसीलदार कि जिस कार से यह हादसा हुआ है। उस कार में लर्निंग का L लिखा हुआ है। यह इस बात का संकेत है कि इस कार को जो शख्स चला रहा है, वह गाड़ी अभी सीख रहा है। उसे कार चलाने का अनुभव नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस एंगल से भी इस मामले में जांच करेगी।
भाजपा नेता नवीन पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना. एएसआई के कत्ल पर किया अफसोस जाहिर …देखिए वीडियो