spot_img

जम्मू-कश्मीर के DG जेल की हत्या:टेरर ग्रुप ने जिम्मेदारी ली, कहा- गृह मंत्री को हमारा छोटा सा तोहफा, हाई प्रोफाइल ऑपरेशन की ये शुरुआत

Must Read

acn18.com श्रीनगर/ जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया की सोमवार देर रात हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर अभी तक दो एंगल सामने आए हैं। पहला टेररिस्ट अटैक का और दूसरा मुख्य आरोपी और नौकर यासिर की मानसिक स्थिति और व्यवहार को लेकर। इस घटना में हत्या का शक उस नौकर यासिर पर है, जो घटना के बाद से फरार है। अहम बात कि जिस घर में हत्या हुई, वह लोहिया का नहीं, बल्कि उनके दोस्त का है।

- Advertisement -

हत्या के बाद मंगलवार सुबह पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) नाम के संगठन की रिलीज सामने आई है। उसमें कहा है कि हम कभी भी और कहीं भी ऐसे हाई प्रोफाइल टारगेट को हिट कर सकते हैं। यह जम्मू-कश्मीर विजिट पर आ रहे गृह मंत्री को हमारा छोटा सा तोहफा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर में हैं।

पहली तस्वीर नौकर की, जिसके आतंकवादी होने का शक

यह फोटो नौकर यासिर की है, जो अभी फरार है। अब तक जांच में यही सामने आया है कि हत्या के वक्त वो कमरे में मौजूद था।
यह फोटो नौकर यासिर की है, जो अभी फरार है। अब तक जांच में यही सामने आया है कि हत्या के वक्त वो कमरे में मौजूद था।

हत्या की जो स्टोरी भास्कर को पता चली

भास्कर को पुलिस सूत्रों ने बताया कि जहां हत्या हुई, वह घर DG जेल लोहिया के पुराने दोस्त संजीव खजूरिया का है। दोनों के बीच पारिवारिक संबंध थे। लोहिया अपनी ऑफिशियल सिक्योरिटी के साथ यहां आए थे। लोहिया रात में खाना खाने के बाद आराम कर रहे थे। इस दौरान घर में दो नौकर थे। एक मोहिंदर और दूसरा यासिर। लोहिया ने यासिर से पांव में मसाज करने को कहा था। इसी दौरान मोहिंदर को लोहिया की चीख सुनाई दी। वह गया तो कमरे में आग लगी थी।

यासिर ने तकिये से गला दबाकर लोहिया को मारने की कोशिश की। शक की वजह से पास पड़ी सॉस की बॉटल से गला रेतने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि सबसे पहले सुरक्षाबलों ने रूम में आग देखी। दरवाजा अंदर से बंद था। वे दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। शुरुआती जांच में यह यह मर्डर लगता है।

श्रीनगर में खींची गई यह तस्वीर पिछले महीने की है। हेमंत लोहिया (बाएं)
श्रीनगर में खींची गई यह तस्वीर पिछले महीने की है। हेमंत लोहिया (बाएं)

अब तक सामने आईं मर्डर की 2 थ्योरी…

पहली थ्योरी: आतंकवाद का नया मॉड्यूल, स्पेशल स्क्वॉड का ऑपरेशन
आतंकवादी संगठन PAFF के प्रवक्ता तनवीर अहमद राठेर ने प्रेस रिलीज जारी की। इसमें लिखा- हमारी स्पेशल स्क्वॉड ने उदयवाला में इंटेलीजेंस बेस्ड ऑपरेशन को अंजाम दिया है। हमने जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल एचके लोहिया जैसे हाईप्रोफाइल टारगेट को मार दिया। ऐसे हाई प्रोफाइल ऑपरेशन की यह महज शुरुआत है। यह हिंदुत्ववादी शासन और उसके सहयोगियों को हमारी चेतावनी है कि हम कभी भी और कहीं भी.. टारगेट हिट कर सकते हैं। यह उस शासन के गृह मंत्री को हमारा छोटा सा तोहफा है, जो जम्मू-कश्मीर वििजट पर हैं। हम ऐसे ऑपरेशन जारी रखेंगे।

इस आतंकी संगठन PAFF के बारे में जानिए: PAFF जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा पाकिस्तानी आतंकी संगठन है। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद इस नए आतंकी संगठन का नाम सामने आना शुरू हुआ था। यह आतंकी संगठन गजावत-उल-हिन्द के मारे हुए कमांडर जाकिर मूसा से प्रभावित है।

दूसरी थ्योरी: पुलिस आतंकी कनेक्शन नहीं मान रही, कहा- नौकर एग्रेसिव था
जम्मू के ADGP मुकेश सिंह ने कहा कि अभी तक हम यासिर को मुख्य आरोपी मान रहे हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह बेहद आक्रामक व्यवहार वाला था। वह डिप्रेशन में भी रहता था। अभी तक तो कोई आतंकवादी कनेक्शन सामने नहीं आया है। लेकिन, पूरी जांच के दौरान हम किसी भी एंगल को पूरी तरह नहीं नकार सकते हैं। पुलिस महकमे के दूसरे कुछ अधिकारियों ने भास्कर से कहा कि यासिर आतंकी संगठन का ओवर ग्राउंड वर्कर हो सकता है।

धारा 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू पहुंचे शाह, 3 दिन का दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर में हैं। वे सोमवार रात जम्मू पहुंचे। वे बुधवार तक जम्मू-कश्मीर में रहेंगे। धारा 370 हटने के बाद शाह पहली बार जम्मू पहुंचे हैं। इस दौरान जम्मू-कश्मीर में ये उनका दूसरा दौरा है। इससे पहले वे अक्टूबर 2021 में कश्मीर गए थे।

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री बघेल को शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर के हीरक जयंती कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -