spot_img

कोचिंग के लिए कोटा गई CG की स्टूडेंट की हत्या:ऑनलाइन गेम के जरिए गुजरात के युवक से हुई पहचान, उसी के साथ आखिरी बार देखी गई

Must Read

ACN18.COM बिलासपुर /छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की 17 साल की स्टूडेंट की राजस्थान के कोटा में किडनैप कर हत्या कर दी गई। छात्रा कोटा में 12वीं की पढ़ाई के साथ ही NEET की तैयारी कर रही थी। एक माह पहले ही उसने दाखिला लिया था। वह तीन दिन से लापता थी। फिर उसका शव कोटा डैम के पास जंगल में मिला। छात्रा के सिर को पत्थर से कुचल कर हत्या की गई है। छात्रा की दोस्ती ऑनलाइन गेम के माध्यम से गुजरात के एक युवक से हुई थी। युवक तीन दिन पहले उससे मिलने पहुंचा और घुमाने के बहाने ले गया। युवक को गांधीनगर से हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

- Advertisement -
बेटी की मौत की खबर मिलते ही छात्रा के घर में मातम छा गया
बेटी की मौत की खबर मिलते ही छात्रा के घर में मातम छा गया

बिलासपुर के यदुनंदननगर में रहने वाले परिवार की इकलौती बड़ी बेटी सेंट फ्रांसिस स्कूल की छात्रा थी। यहां 11वीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद वह मेडिकल की तैयारी करने के लिए राजस्थान के कोटा गई थी। पिता ने 25 अप्रैल को कोटा के न्यू राजीव गांधी नगर स्थित हॉस्टल में रहने की व्यवस्था की थी और एलन इंस्टीट्यूट में दाखिला दिलाया था। छात्रा 6 जून को हॉस्टल से कोचिंग जाने की बात कहकर निकली थी। छात्रा कोचिंग भी गई थी, लेकिन हॉस्टल नहीं लौटी।

कोटा में शव का पोस्टमार्टम के बाद बिलासपुर लाने की तैयारी में है परिजन
कोटा में शव का पोस्टमार्टम के बाद बिलासपुर लाने की तैयारी में है परिजन

मोबाइल बंद मिला तब घबराए परिजन पहुंचे कोटा
6 जून को बेटी का मोबाइल बंद मिला। इस बीच हॉस्टल से भी पिता के पास फोन आया कि उनकी बेटी कोचिंग से हॉस्टल नहीं लौटी है। इससे परेशान होकर पिता अपने व अन्य रिश्तेदारों को लेकर कोटा पहुंचे। वहां उन्होंने जवाहर नगर थाने में सूचना दी। इसके बाद पुलिस छात्रा की तलाश में जुट गई थी।

बुधवार की रात मिली लाश
नाबालिग लड़की के गायब होने पर पुलिस अपहरण की आशंका से जांच में जुट गई थी। उसके मोबाइल का लास्ट लोकेशन रावतभाटा में जवाहर सागर डैम के पास मिली थी। पास ही जंगल भी है। लिहाजा, पुलिस के साथ परिजन देर शाम तक जंगल में उसकी तलाश कर रहे थे। तभी पुलिस ने बुधवार की देर रात जंगल से छात्रा की लाश को बरामद किया।

कोटा में स्टूडेंट की हत्या के बाद पुलिस जांच में जुट गई है
कोटा में स्टूडेंट की हत्या के बाद पुलिस जांच में जुट गई है

साल भर पहले गुजरात के युवक से हुई थी दोस्ती
बताया जा रहा है कि छात्रा जब बिलासपुर में थी, तब मोबाइल में ऑनलाइन गेम खेलती थी। उसी से करीब साल भर पहले गुजरात के रहने वाले युवक से उसकी दोस्ती हो गई। इसके बाद से इंस्टाग्राम में दोनों आपस में चैट करने लगे। युवक 4 जून को गुजरात से कोटा आया था, जहां वह छात्रा से मिला। इसके बाद 6 जून को दोनों घूमने के लिए कोटा डेम की तरफ गए थे। इसके बाद छात्रा वापस नहीं लौटी और युवक का भी कुछ पता नहीं चला। सीसीटीवी में फुटेज में दोनों आखिरी बार साथ दिखे थे। छात्रा का शव मिलने के बाद पुलिस ने युवक को गांधीनगर से हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही इस मामले का खुलासा होगा।

बीमार मां की देखभाल के लिए डॉक्टर बनना चाहती थी
छात्रा के मामा ने बताया कि भांजी पढ़ाई में होनहार थी। जब वह सात साल की थी, तब उसकी मां न की तबीयत खराब हो गई थी। उस समय पता चला कि उसे किडनी की बीमारी है। तब से उनका डायलिसिस चल रहा है। अपनी मां की तकलीफ को देखकर वह उनका इलाज और देखभाल करने के लिए डॉक्टर बनना चाहती थी। इसलिए, पिता ने उसकी मेहनत व लगन को देखकर कोटा में दाखिला दिलाया था।

मां को नहीं है बेटी की मौत की खबर
दैनिक भास्कर की टीम जब इस घटना की जानकारी लेने के लिए छात्रा के घर पहुंची, तब वहां सन्नाटा पसरा हुआ था और मातम का माहौल था। जानकारी लेने पर पता चला कि मां की तबीयत खराब है। वह अपोलो अस्पताल में डायलिसिस कराने गई थी। बेटी के गायब होने की सूचना पर उनकी तबीयत बिगड़ गई है। ऐसे में परिजनों ने उन्हें रिश्तेदार के घर में रखा है और उन्हें बेटी की मौत की जानकारी भी नहीं दी है।

युवक की तलाश में गुजरात गई है टीम
कोटा में पिता अमीन को पुलिस अफसरों ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजन उसके शव का पोस्टमार्टम के बाद उसे बिलासपुर लाने की तैयारी में है। उधर, पुलिस की टीम को गुजरात के युवक की जानकारी मिली है। लिहाजा, टीम सुबह से ही उसे पकड़ने के लिए रवाना हो गई है।

शौचालय में टाइल्स पर बनी हिंदू भगवान की फोटो, बजरंग दल की शिकायत के बाद 2 गिरफ्तार

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कीचड़ में तब्दील हुआ गेवरा स्टेडियम,कार्यक्रम के आयोजन के कारण स्थिती हुई निर्मित,खिलाड़ियों में देखी गई नाराजगी

Acn18.com/एसईसीएल प्रबंधन के कारण गेवरा और दीपका क्षेत्र के क्रिकेट और फुटबॉल के खिलाड़ी इन दिनों काफी नाराज है।...

More Articles Like This

- Advertisement -