acn18.com डोंगरगढ़। नगरीय निकाय चुनाव में अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागी प्रत्याशियों के खिलाफ भाजपा नेतृत्व ने कड़ा रुख अपनाया है. पार्टी ने डोंगरगढ़ नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी और पार्षद पद के चार प्रत्याशियों को प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है.
प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव के निर्देश पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मुकेश रामटेके, वार्ड क्रमांक 3 से राकेश वैष्णव, वार्ड क्रमांक 5 से प्रीति चमन समुद्रे, वार्ड क्रमांक 13 से गगन लारोकर और पालिका में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमित छाबड़ा के खिलाफ कार्रवाई की है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/23424-400x1024.jpg)