acn18.comदीपका/नगर पालिका परिषद् दीपका में 2024- 25 का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया।70 करोड़ 63 लाख 97 हजार रुपए के इस बजट में विभिन्न वार्डों में कई निर्माण कार्य कराए जाएंगे साथ ही बिजली,पानी,नाली और सड़क पर विशेष ध्यान दिया गया है।चार बड़ी योजनाएं दीपकानगर पालिका के इस बजट में पास किए गए हैं।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा की स्थापना एवं उद्यान का सौंदर्यीकरण के साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा की स्थापना पंडित दीनदयाल पुष्प वाटिका में किया जाएगा। पूर्व में निर्मित तीन संस्कृतिक भवनों का जीर्णोधार किया जाएगा,नई साज सज्जा के साथ तीनों भवनों को आमजनों को सौंपा जाएगा। डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुष्प वाटिका में संधारण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य बड़ी योजनाओं में शामिल किया गया है। पूर्व प्रस्तावित 10 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले ऑडिटोरियम को सामान्य सभा में निरस्त किया गया है।दीपका नगर पालिका के पार्षद अरुणीश तिवारी एवं अनूप यादव ने बताया कि सामान्य जनों को समर्पित एक अच्छा बजट पालिका द्वारा पास किया गया है।उम्मीद की जानी,चाहिए कि इस बजट से आम जनता को काफी लाभ मिलेगा।