Acn18.com/कोरबा संसदीय क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास का मानना है,कि कोरबा में रख के कारण होने वाले प्रदूषणक को रोकने को लेकर ना तो पूर्ववर्ती सरकार ने सही काम किया और ना ही वर्तमान सरकार है। राखड़ की समस्या पिछले लंबे समय से कायम है लेकिन इसे दूर करने को लेकर किसी का ध्यान नहीं है। झगरहा चौक पर राखड़ के जमाव के कारण आम जनता को काफी परेशान होना पड़ा। आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम भी किया जिसका समर्थन मार्ग से गुजर रहे रामपुर विधायक ने भी किया। इस मामले को लेकर कोरबा सांसद ने कहा,कि प्रशासन और सरकार की जिम्मेदारी बनती है,कि राखड़ की समस्या से आम जनता को मुक्ति दिलाए। इस समस्या को लेकर उन्होंने पहल करने की बात कही है।
कोरबा जिले की बदहाल हो चुकी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उन्होंने वर्तमान सरकार पर जमकर हल्ला बोला। पिछले दिनों जिस तरह से एंबुलेंस में एक महिला और उसके दो जुड़वा बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हो गई थी और उसके दूसरे दिन अजगर बहार में प्रसुता को डॉक्टरी उपचार नहीं मिल पाने के कारण नवजात की मौत हो गई थी उस पर उन्होंने कहा,कि स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार को जरुरी कदम उठाने की जरुरत है। ऑक्सीजन की कमी के कारण जिस तरह से लोगों की मौतें हो रहे हैं उसे लेकर अधिकारियों को गंभीर होना चाहिए।
फ्लोरामैक्स कंपनी के कारण जिस तरह से जिले की हजारों महिलाएं बैंको की कर्जदार बन गई। मानसिक परेशानी के कारण उनके द्वारा आत्महत्या की जा रही है,इस विषय पर भी सांसद ने अपनी बात रखी। उनका कहना है,कि प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है,कि ऐसे कंपनियों पर नजर रखे। पानी सिर से उपर जाने के बाद कार्रवाई करने का कोई फायदा नहीं। हालांकि उन्होंने इस मसले पर प्रभावी कदम उठाने का भरेासा दिलाया है।
कोरबा पहुंची सांसद ज्योत्सना महंत,विभिन्न समस्याओं को लेकर रखी अपनी बात,राख की समस्या को बताया गंभीर
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -