Acn18.com/शराब के नशे ने एक बार फिर से एक हंसते खेलते परिवार को उजाड़ दिया। बालको थाना क्षेत्र के दोंदरो गांव में मां और बेटे ने जमकर शराब पी। शराब का नशा जब दोनों के दिलों दिमाग पर चढ़ा तब दोनों आपस में विवाद करते हुए मारपीट करने लगे। इसके बाद जो कुछ हुआ उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। मां मंथन बाई यादव और पुत्र संजय दोनों ने घर पर रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। बहु को जब इस बात की जानकारी हुई तब डायल 112 की सहायता से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया,जहां सास मंथन बाई की मौत हो गई वहीं पति संजय का उपचार जारी है। बताया जा रहा है,कि दोंदरों में कच्ची शराब की अवैध बिक्री जोरों पर है। पुलिस और आबकारी विभाग कार्रवाई के नाम पर केवल औपचारिकता निभाते है। गांव के छोटे-छोटे बच्चे शराब के आदि हो चुके हैं,जिससे पूरे गांव का माहौल खराब हो गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जरुरी कार्रवाई कर रही है।
मां बेटे ने शराब के नशे में गटक लिया जहर,मां की मौत बेटे का उपचार जारी,पुलिस कर रही है आगे की कार्रवाई
More Articles Like This
- Advertisement -