spot_img

देश में आज फिर कोरोना के 4000 से ज्यादा नए मामले, 25 हजार के पार हुए एक्टिव केस

Must Read

ACN18.COM नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों (Covid-19 Cases in India) में फिर उछाल देखने को मिला है। कल यानि रविवार के मुकाबले सोमवार को कोरोना के मामले बढ़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,518 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि रविवार को देश में कोरोना के 4,270 केस दर्ज किए गए थे।

- Advertisement -

मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 2,779 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं। वहीं, इस दौरान 9 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 25,782 हो गए हैं। कोरोना से अब तक 4 करोड़ 26 लाख 30 हजार 852 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, अब तक कुल 4 करोड़ 31 लाख 81 हजार 335 मामले सामने आ चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से अब तक कुल 5 लाख 24 हजार 701 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

तमिलनाडु में BA4 और BA5 वैरिएंट के 12 मामले

तमिलनाडु में ओमिक्रोन के BA4 और BA5 वैरिएंट के 12 मामले सामने आए हैं। मंत्री मा सुब्रमण्यन ने बताया कि 150 नमूनों में से 12 नमूने हैदराबाद की प्रयोगशाला में भेजे गए थे, जिनमें नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है। चार लोगों में बीए-4 वैरिएंट पाया गया है, जबकि आठ लोगों में बीए-5 वैरिएंट पाया गया है। सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है।

 

194 करोड़ के पार हुआ टीकाकरण का आंकड़ा

देश में कोरोना वैक्सीन की 194 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी है। 101 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 89 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। साथ ही साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी दी जा चुकी है।

जम्मू के डोडा में वासुकी नाग मंदिर पर हमला; रात में तोड़फोड़, सुबह पुजारी के पहुंचने पर खुलासा

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -