spot_img

इजरायल-फिलिस्तीन जंग में अब तक 3 हजार से ज्यादा की मौत, हमास से छीना गाजा पट्टी के कुछ इलाकों का कंट्रोल

Must Read

इजरायल-फिलिस्तीन की जंग (Israel Palestine War) का आज पांचवां दिन है.हर बीतते दिन के साथ जंग और भी तेज और क्रूर होती जा रही है. अब तक दोनों तरफ के 3 हजार से ज्यादा नागरिक और सैनिक मारे जा चुके हैं. इस बीच इजरायल ने दावा किया है कि उसने हमास से गाजा बॉर्डर के कुछ क्षेत्रों से कंट्रोल वापस ले लिया है. हमास द्वारा 6 अक्टूबर को इजरायल पर किए गए हमले को देश के 75 साल के इतिहास का सबसे भीषण हमला बताया जा रहा है. हमास के हमले से इज़राइल में मरने वालों की संख्या 900 के पार पहुंच गई है, जबकि गाजा में अब तक 765 लोगों के मारे जाने की जानकारी अधिकारियों की तरफ से दी गई है.

- Advertisement -

बिना Voter ID कार्ड के नहीं कर सकेंगे मतदान? नए वोटर्स के सवालों का निर्वाचन आयोग ने दिया जवाब

हमास के हमलों का इजरायल भी मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार के हमले के बाद इजरायल के सैन्य अभियान को चेतावनी देते हुए कहा है कि यह हमास का खात्मा करने और “मध्य पूर्व को बदलने” के लिए एक निरंतर युद्ध की शुरुआत है. इजरायली सेना द्वारा गाजा में जमीनी घुसपैठ के खौफ के बीच इलाके में संघर्ष बढ़ने की आशंका और भी बढ़ गई है. गाजा पट्टी भीड़भाड़ वाली वह जगह है, जहां से हमास ने यहूदियों के त्योहार वाले दिन इजरायल पर हवाई और समुद्री हमले शुरू किए थे.

VIDEO : 47 हाथियों का दल देखा गया सड़क पार करते हुए, जान जोखिम में डाल लोग मोबाईल से बनाते रहे वीडियो

इजरायल में हमास की तरफ से किया गया हमला देश के 75 साल के इतिहास का सबसे भीषण हमला है. इस हमले में जान गंवाने वालों की तादात अब तक 900 से ऊपर पहुंच गई है. वहीं 765 फिलिस्तीनी अब तक इस जंग में मारे जा चुके हैं. यह जानकारी गाजा के अधिकारियों ने दी है.यहूदी कानून के मुताबिक शव बरामद करने वाली संस्था जका के वॉलेंटियर मोती बुक्जिन ने कहा कि हमास के लड़ाकों ने अकेले बीरी के किबुत्ज़ में 100 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि हमास के लड़ाकों ने सभी को गोली मार दी. बच्चों, बूढ़ों,नवजातों किसी को भी नहीं बख्शा और सभी को बेरहमी से मार डाला.

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -