Acn18.com/छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है। दुर्ग जिले में शनिवार-रविवार देर रात लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते मौसम पूरी तरह से बदल गया है। लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग की माने तो जून में पिछले साल की अपेक्षा 70 प्रतिशत कम बारिश हुई है, लेकिन आने वाले जुलाई महीने में अच्छी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 24 जून की स्थिति में राज्य में 126.9 मिमी बारिश हो जाती थी। जबकि अब तक 37.2 मिमी ही बारिश हुई है। दुर्ग जिले में यह आंकड़ा और भी कम है। यहां सबसे कम बारिश होना बताया जा रहा है। सुबह से हो रही बारिश के चलते ट्विन सिटी का मौसम काफी अच्छा हो गया है। लोग बाइक और छाता लेकर बाहर मौसम का मजा लेने निकल रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह बारिश लगातार होना चाहिए। अगर बारिश रुकी तो बीमारी और फिर से तेज गर्मी होगी। इससे लोगों को परेशानी होगी।
इस बार छत्तीसगढ़ में मानसून देरी से आया है। इससे किसानों को भी फसल लेने में परेशानी हुई है। किसानों की माने तो उनकी किसानी 15 दिन लेट हो गई है। सामान्यतः वो लोग 10-15 जून तक खेत की जुताई कर बुआई का काम पूरा कर लेते थे, लेकिन इस बार यह नहीं हो पाया है। इससे फसल पर भी असर पड़ेगा।