ACN18.COM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से दो दिन के मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे। वे आज छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में बनने वाले बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का शिलान्यास करेंगे। यहां वे मंदिर में दर्शन करने के बाद सभा को संबोधित करेंगे।
शाम को प्रधानमंत्री भोपाल पहुंचेंगे। सांसदों-विधायकों से सरकार और संगठन के बारे में बात करेंगे। राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे। मोदी मध्यप्रदेश में 23 घंटे गुजारेंगे।