दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस महीने में दूसरी बार गुजरात पहुंचे। वह जैसे ही वडोदरा एयरपोर्ट पर उतरे तो वहां मौजूद भाजपा समर्थकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिए। जवाब में आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकर्ताओं ने भी केजरीवाल-केजरीवाल के नारे लगाना शुरू कर दिया।
गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसकी तैयारियों के लिए अरविंद केजरीवाल वडोदरा के एक टाउन हॉल में बैठक को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। केजरीवाल ने इस बैठक में बड़ा ऐलान करते हुए कहा- अगर हमारी सरकार आती है तो हम गुजरात में सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बहाल कर देंगे।
नारेबाजी पर कमेंट करते हुए उन्होंने कहा- जब मैं एयरपोर्ट पर उतरा तो 30-40 लोगों ने मेरे सामने मोदी-मोदी के नारे लगाए। गुजरात में ऐसा माहौल बन गया है कि बीजेपी को बहुत तकलीफ होने वाली है। वे कहते थे कि गुजरात के अर्बन इलाके की 66 सीटें ऐसी हैं जहां बीजेपी कभी नहीं हारी है, इस बार इन सीटों पर भी उन्हें काफी तकलीफ होने वाली है। इसीलिए उन्होंने ये मेरे खिलाफ नारे लगवाए।
गुजरात में इन दिनों आप काफी एक्टिव
गुजरात को बीजेपी का गढ़ कहा जाता है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से यहां AAP काफी एक्टिव है। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के गृह राज्य में भाजपा की लगातार 27 साल से सरकार है। मुख्य विपक्षी कांग्रेस पार्टी के अलावा इस बार दिल्ली और पंजाब में सरकार चला रही आप भी पूरे दमखम से चुनाव लड़ रही है। दिल्ली के CM केजरीवाल ने हाल के दिनों में मुफ्त बिजली, रोजगार और महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए की मासिक मदद जैसे कई वादे किए हैं।