spot_img

मोदी देश के सबसे बड़े नेता, पूर्वोत्तर में कोई भी दल हो, उनका समर्थन करना होगा: हिमंत बिस्वा सरमा

Must Read

acn18.com गुवाहाटी। मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन ने फिर सत्ता में वापसी की है। नगालैंड और त्रिपुरा में भाजपा गठबंधन ने चुनाव में जीत दर्ज की है, जबकि मेघालय में एनपीपी को समर्थन का एलान किया है। वहीं, एनसीपी ने चौंकाते हुए गुरुवार को नगालैंड में नेफ्यू रियो सरकार को समर्थन देने का एलान किया।

- Advertisement -

देश के सबसे बड़े नेता मोदी

इसी बीच, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का अहम बयान आया है। सरमा ने गुरुवार को कहा कि पूर्वोत्तर में चुनाव लड़ने वाले सभी दलों को यह समझना चाहिए कि आखिरकार उन्हें भाजपा का समर्थन करना ही होगा। सरमा ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए यह भी कहा कि पीएम मोदी देश के सबसे बड़े नेता हैं और क्षेत्र में हर कोई उन्हें पसंद करता है।

दरअसल, सरमा से नगालैंड सरकार को जदयू और एनसीपी के समर्थन को लेकर एक सवाल पूछा गया था। जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “चुनाव लड़ने के लिए पूर्वोत्तर में प्रवेश करने से पहले सभी दलों को यह समझना चाहिए कि पानी समुद्र में मिल जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे बड़े नेता हैं।”

नीतीश कुमार पर चुटकी

सरमा से जब ये पूछा गया कि क्या जदयू की एनडीए में वापसी होगी। इस पर उन्होंने टिप्पणी से इनकार कर दिया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “मैंने उन पर ज्यादा रिसर्च नहीं की है, लेकिन नीतीश कुमार के साथ आप किसी चीज की गारंटी नहीं दे सकते।”

टीचर्स की याचिकाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला:शासन के पक्ष में आदेश, 3 साल अनुभव के नये नियम के साथ ही होगा प्रमोशन

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -