Acn18.com कोरबा. /कोरबा. / जिले के बाकी मोगरा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आम सभा को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने देश के विकास में कांग्रेस की भूमिका पर बात रखी और आरोप लगाया कि भाजपा हमारे विकास को अपने नाम से प्रचारित करने की कोशिश कर रही है
विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में एक सप्ताह का समय बाकी रह गया है। इसके बीच प्रमुख राजनीतिक दल अपने स्टार प्रचारको के माध्यम से मतदाताओं तक बात पहुंचाने में लगे हुए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इसी सिलसिले में कोरबा जिले के दौरे पर पहुंचे। बनकीमोंगरा में कोरबा जिले के कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आमसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी बात रखी और बताया कि कोरबा में जो उद्योग स्थापित हुए हैं वह पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय के हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह भी कहा कि देश में 140 करोड़ लोगों के पास जो मोबाइल हैं वह भी राजीव गांधी की देन है। उनके समय में ही कंप्यूटर की शुरुआत हुई। दूसरी और पब्लिक सेक्टर को बचाने के बजाय उन्हें हदपने का काम केंद्र सरकार के द्वारा किया जा रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात को लेकर भी प्रधानमंत्री पर हमला बोला कि लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहने के बावजूद अहमदाबाद जैसे इलाके में बच्चों की मौत की दर काफी ज्यादा है।
बाकी मोगरा में कांग्रेस की सभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पुरुषोत्तम कंवर सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत किया। सभा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे।