spot_img

देशभर में कोरोना से निपटने की तैयारियों पर मॉकड्रिल:स्वास्थ्य मंत्री मांडविया सफदरजंग पहुंचे, दिल्ली सरकार खरीदेगी 104 करोड़ रुपए की दवाइयां

Must Read

acn18.com नई दिल्ली/भारत में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच आज देशभर के कोविड हेल्थ सेंटर्स पर मॉक ड्रिल शुरू हो गई है। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को मॉक ड्रिल की समीक्षा के लिए सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों से बातचीत की। ऑक्सीजन सप्लाई और वेंटिलेटर को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया।

- Advertisement -

मांडविया ने कहा कि PM मोदी ने हमने कोरोना से सावधान रहने के लिए कहा है। कोरोना से निपटने के लिए सरकार उचित कदम उठा रही है। देशभर में कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है, ताकि हम व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर सकें।

वहीं दूसरी तरफ, दिल्ली सरकार ने कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर रही है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दवाइयां खरीदने और बाकी व्यवस्थाओं के 104 करोड़ रुपए के बजट की मंजूरी दी गई है।

मध्यप्रदेश में भी कोविड-19 पर आयोजित मॉक ड्रिल का स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के हालात चिंताजनक नहीं हैं, फिर भी हमें सतर्क रहना है। उन्होंने कहा कि आज मेरा जन्मदिन है, लेकिन महामारी की बढ़ते प्रकोप की वजह से मैं जन्मदिन नहीं मनाऊंगा।

आगे बढ़ने से पहले कोरोना से जुड़े अब तक के अपडेट्स पढ़ें…

  • दिल्ली में 85 सरकारी स्कूल टीचर्स को 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर तैनात किया जाएगा। वे यहां विदेश से आने वाले यात्रियों पर नजर रखेंगे और परखेंगे कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं या नहीं।
  • कर्नाटक में सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेजों, पब, रेस्टोरेंट और बार में मास्क कम्पलसरी कर दिया गया है। राज्य सरकार ने न्यू ईयर पार्टी रात 1 बजे से पहले खत्म करने के आदेश दिए हैं।
  • स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर बताया कि देश के सभी एयरपोर्ट पर यात्रियों की रैंडम जांच शुरू कर दी गई है।
कानपुर में सोमवार को कोविड-19 मरीजों के लिए एक आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया।
कानपुर में सोमवार को कोविड-19 मरीजों के लिए एक आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया।

भारत में विदेश के 15 पॉजिटिव मिले
भारत में आए 15 विदेशी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बिहार के गया एयरपोर्ट पर थाईलैंड के 9, म्यांमार के एक और इंग्लैंड के एक यात्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर म्यांमार से आए 4 विदेशियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं।

कोलकाता एयरपोर्ट पर भी 2 कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। ये दोनों भारतीय हैं। इनमें से एक 24 दिसंबर को दुबई से आया था, जबकि दूसरा मलेशिया के कुआलालंपुर से आया था।

यूपी के मिर्जापुर के सरकारी अस्पताल में कोरोना की तैयारियों को लेकर एक स्वास्थ्य कर्मचारी ने ऑक्सीजन सिलेंडर की जांच की।
यूपी के मिर्जापुर के सरकारी अस्पताल में कोरोना की तैयारियों को लेकर एक स्वास्थ्य कर्मचारी ने ऑक्सीजन सिलेंडर की जांच की।

आगरा में चीन से लौटा व्यक्ति संक्रमित मिला
पिछले रविवार को UP के आगरा में चीन से लौटा एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया। उसके संपर्क में आने वाले लोगों को भी ट्रेस किया जा रहा है। युवक पेशे से कारोबारी है और वह 23 दिसंबर को चीन से लौटा था।

उधर, कानपुर में भी एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। एक दिन पहले मेरठ में पांच साल के बच्चे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। तीन दिन पहले गुजरात के भावनगर में एक कारोबारी भी संक्रमित मिला था।

विदेश से छत्तीसगढ़ पहुंचे लोगों को किया जा रहा ट्रेस:सिंहदेव ने डॉक्टर्स को अलर्ट रहने के दिए निर्देश,रोजाना 5 हजार टेस्ट करने का लक्ष्य

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

SP रजनेश सिंह ने किया ज़िले के होनहारों का सम्मान,बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने ज़िले की होनहार बेटियों वेदांतिका और प्रिया का...

Acn18.com/छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा में बिलासपुर की बेटी 12वीं की छात्रा वेदांतिका शर्मा ने प्रदेश में 5वां रैंक हासिल...

More Articles Like This

- Advertisement -