acn18.com कोरबा /कोरबा के बुधवारी बाजार में इन दिनों मोबाईल चोरों की सक्रियता काफी बढ़ गई है। भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर चोर पलक झपकते ही लोगों के मोबाईलों को पार कर देते हैं। पिछले एक सप्ताह के दौरान करीब दो दर्जन लोगों के मोबाईल पार हो चुके हैं। श्ुाक्रवार को भी एक व्यक्ति का मोबाईल सामने जेब से किसी ने पार कर दिया। बाजार में लगातार हो रही चोरी से आम जनता के साथ ही सब्जी विक्रेता भी काफी परेशान है।
सीएसईबी चौकी अंतर्गत संचालित होने वाले बुधवारी बाजार में पिछले कुछ दिनों से मोबाईल चोर काफी सक्रिय हो गए है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब बाजार से किसी का मोबाईल चोरी ना होता हो। पिछले एक सप्ताह से रोजाना बाजार आने वाले किसी न किसी व्यक्ति का मोबाईल पार हो जा रहा है,जिससे सब्जी विक्रेताओं के साथ ही आम जनता भी काफी परेशान है। शुक्रवार को भी एक व्यक्ति का मोबाईल चोरी हो गया जिससे बाजार में विवाद की स्थिती निर्मित हो गई। सब्जी विक्रेताओं ने बताया,कि चोर उन लोगों का ही मोबाईल पार करते हैं,जो सामने की जेब में मोबाईल को रखते है। लोग खरीददारी करने में व्यस्त रहते हैं और चोर मौका पाकर अपना काम कर फरार हो जाते हैं। बात भी लोगों को पता चलता है,कि उनके मोबाईल पार हो गए है। पिछले एक सप्ताह के दौरान बाजार में करीब दो दर्जन लोगों के मोबाईलों की चोरी हो चुकी है।
जिस तरह से बाजार में लगातार मोबाईलों की चोरी हो रही है उससे लग रहा है,कि कोई संगठीत चोर गिरोह यहां सक्रिय है। इस दिशा मंें पुलिस को ध्यान देने की जरुरत है ताकी लोगों के मोबाईल चोरी न होने पाए।