मनोज यादव: कोरबा के मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में चोरों की सक्रियता काफी बढ़ गई है। बीती रात अस्पताल में भर्ती एक मरीज के परिजन का मोबाईल एक युवक ने पार कर दिया। चोरी की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना सामने आने के बाद जिला अस्पताल पुलिस चौकी के साथ ही सीविल लाईन पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई है।
कोरबा के मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में चोर एक बार फिर से सक्रिय हो गए है। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाते हुए एक युवक ने अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन के मोबाईल की चोरी कर ली। बीती रात सामने आए इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है,कि बिरदा निवासी एक महिला का अस्पताल में ऑपरेशन होना है,जिसका पति मनोज कुमार पिछले चार दिन से अस्पताल में मौजूद है। बीती रात मनोज जब सो रहा था,तब चोर मौके पर पहुंचे और बड़े शातिराना अंदाज से मोबाईल को पार कर दिया। चोर की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले की शिकायत जिला अस्पताल पुलिस चौकी से करने के साथ ही सीविल लाईन पुलिस से की गई है।
मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे है,बावजूद इसके सुरक्षाकर्मियों के नाक के नीचे चोरी की घटना होना कई सवालों को जन्म दे रहा है। इससे पहले भी अस्पताल में कई मर्तबा चोरी हो चुकी है। बहरहाल पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।