spot_img

सरोज पांडेय के नाचने वाले बयान पर विधायक का पलटवार : कहा दुर्ग में राज्यसभा सांसद ने भी मटकाया था कमर ,भाजपा नेत्री के बयान की निंदा की

Must Read

ACN18.COM मनेंद्रगढ़ /मनेंद्रगढ़ के केल्हारी में भाजपा की आमसभा के दौरान राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने जिस तरह से विधायक गुलाब कमरों को नाचने वाला नेता बताते हुए तंज कसा था उस बयान पर पलटवार करते हुए विधायक गुलाब कमरों ने कहा,कि भाजपा शासन काल मे दुर्ग के स्टेडियम में राज्य सभा सांसद ने सीएम के साथ सामुहिक रुप से सुआ नृत्य किया था। तो क्या वो नहीं नाची थी। भाजपा की वरीष्ठ नेता होने के बाद सरोज पांडेय द्वारा दिए गए बयान को उन्होंने काफी हास्यस्पद बातया है।

- Advertisement -

भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरो ने राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, वाह मैडम जी आप नाचो तो अच्छा है. केल्हारी में मंच से राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने गुलाब कमरो पर तंज कसते हुए कहा था कि यहां सब नाचने में लगे हैं. कलेक्टर, एसडीएम सब नाच रहे हैं. प्रशासन विधायक के साथ यहां नाचता है. कभी रोड में नाचते हैं, कभी भागवत कथा में नाचते हैं. यहां मदारियों का पूरा मजमा लगा है.इस बयान पर पलटवार करते हुए विधायक कमरो ने कहा, कि वाह मैडम जी आप नाचो तो अच्छा. छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेश की संस्कृति को पुनर्जीवित कर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परम्परा को सहेजने का कार्य किया है. भाजपा शासनकाल के दौरान दुर्ग स्टेडियम मे महिलाओं द्वारा आयोजित सुआ नृत्य में तत्कालीन मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह, विधानसभा धरमलाल कौशिक व मंत्रीमंडल पहुंचे थे, जिसमें सरोज पांडेय सुआ नृत्य में तत्कालीन सीएम डॉ. रमन सिंह के साथ कमर मटकाया था. तो क्या दुर्ग स्टेडियम में मदारी नहीं थे।

गौर तलब है,कि केल्हारी में भाजपा के आयोजित मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के तहत सरोज पांडेय ने विधायक के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों को जहां तहां नाचने को लेकर मदारी कह डाला था। राज्य सभा सांसद के उसी बयान पर विधायक ने पलटवार किया है।

दीपका खदान में भू-विस्थपितों ने किया प्रदर्शन: रोजगार के पुराने मामलों की बहाली करने की मांग ,दो घंटे तक कोल परिवहन का काम रहा ठप्प…देखिए वीडियो

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लोगों से 66 लीटर महुआ शराब जब्त,कोरबा आबकारी विभाग की कार्रवाई

Acn18.com/आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धवईंपुर और ग्राम पोड़ी में अवैध महुआ शराब...

More Articles Like This

- Advertisement -