spot_img

सड़क सुधार की मांग को लेकर विधायक का चक्काजाम, जैजैपुर विधायक ने संभाला मोर्चा, प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

Must Read

भरत सिंह चौहान : सक्ती जिले के मालखरौदा मिशन चैक पर जैजेपुर विधायक केशव चंद्र ने अपने समर्थकों के साथ चक्का जाम किया जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। जैजैपुर से मिशन चैक तक की सड़क काफी खराब हो गई जिसके सुधार को लेकर बरती जा रही लापरवाही के कारण यह प्रदर्शन किया गया। हालांकि अधिकारियों की समझाईश के बाद इस प्रदर्शन को समाप्त किया गया।

- Advertisement -

सक्ती जिले में जैजैपुर से लेकर मिशन चैक तक की सड़क काफी खराब हो गई। बरसात में सड़क चलने के लायक नहीं है जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर लगातार हादसे हो रहे हैं साथ ही स्कूल व काॅलेज आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क सुधार की मांग को लेकर स्थानीय विधायक केशव चंद्रा ने अपने समर्थकों व क्षेत्र के लोगों के साथ मौके पर चक्काजाम कर दिया जिससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर उन्होंने सड़क को जल्द से जल्द सुधाारने की मांग की।

नये जिले के रुप में अस्तीत्व में आने के बाद सक्ती में व्याप्त समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करने का दौर शुरु हो गया है। जिस तरह से विधायक ने आंदोलन का रास्ता अपनाया है उस पर अधिकारियों ने सकारात्मक रुख अपनाया है देखने वाली बात होगी,कि सड़क का जिर्णोद्धार कब तक हो पाता है।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कनकी में अतिक्रमित लगभग 05 एकड़ शासकीय भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त

Acn18. Com.जिले में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। इसी...

More Articles Like This

- Advertisement -