रायपुर। केन्द्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग एवं रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के क्षेत्र में सभी जोनों के वार्डों में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है. स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत महात्मा गाँधी जयन्ती दिनांक 2 अक्टूबर 2024 राष्ट्रीय स्वच्छ भारत दिवस तक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर विविध सकारात्मक गतिविधियां की जाएंगी
आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 5 के पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड नम्बर 41 के क्षेत्र के अंतर्गत महावीर पार्क अनुपम गार्डन में पहुंचकर रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने नगर पालिक निगम के आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा, नगर निगम के पूर्व पार्षद गोपी साहू, सामाजिक कार्यकर्त्ता अशोक पाण्डेय, श्याम सुन्दर अग्रवाल, बजरंग खंडेलवाल, डॉक्टर शैलेश खंडेलवाल, निगम अपर आयुक्त यू. एस. अग्रवाल, विनोद पाण्डेय, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सी. ओ. ओ. उज्जवल पोरवाल, रायपुर एसडीएम नन्द कुमार चौबे, निगम मुख्य अभियंता यू. के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता संजय बागड़े, राजेश राठौर, जोन 5 जोन कमिश्नर विमल शर्मा, कार्यपालन अभियंता सर्वश्री अंशुल शर्मा, शरद ध्रुव, लाल महेंन्द्र प्रताप सिंह, सुशील मोडेस्टस, श्री संदीप शर्मा, गणमान्यजनों, वरिष्ठ नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर के स्वयंसेवकों, नवयुवकों, नगर पालिक निगम रायपुर और रायपुर स्मार्ट लिमिटेड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं बड़ी संख्या में सम्बंधित क्षेत्र के रहवासियों, आमजनों को स्वच्छ पर्यावरण हेतु सामूहिक शपथ दिलवाई.
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -