acn18.com/ रायपुर। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां छत्तीसगढ़ के विधायक इंद्र साव की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस विधायक अपने परिवार के साथ महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। इसी दौरान उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के पास उनकी कार ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे में कांग्रेस विधायक के परिवार घायल हो गए हैं। वहीं राहत की बात ये है कि कांग्रेस विधायक इंद्र साव बाल बाल बच गए हैं। यह खबर अभी अभी ब्रेक की गई है। इस पर लगातार अपडेट जारी है। इंद्र कुमार साव इंद्र कुमार साओ (जन्म 1967) छत्तीसगढ़ के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। वे बलौदा बाजार जिले के भाटापारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते हुए 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जीता।