acn18.com गेवरा दीपका/दीपका थाना अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग के पास धनवंतरी मेडिकल के बगल में लोगों की भीड़ ने एक युवक को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी और कहा कि यह बच्चा चोर है और उसे फिर बिजली के पोल में रस्सी से बांध दिया पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई. मौके पर पुलिस और डॉक्टर एच पी कवर एक साथ पहुंचे।
ज्यादा मारपीट के कारण आरोपी राम कुमार प्रजापति बेहोश हो गया. वो पेशे से कबाड़ी का काम करता है और आज वह नशे में भी था. जिसे पुलिस ने लोगों की भीड़ से छुड़वाया और डॉक्टरी मुलाहिजा करवाया।
शांति नगर दीपका की रहने वाली महिला प्रीति झा ने बताया कि उसकी छोटी बेटी को रामकुमार प्रजापति बोरी में भरकर ले जा रहा था जिसे लोगों ने पकड़कर जमकर उसकी धुनाई कर दी.कुछ मोहल्ले वासियों ने बताया कि आरोपी दारू के नशे में था और कबाड़ी का काम करता है. पोनी पसारी के नीचे रोज रात को सोता है इसका मूलतः घर रतनपुर है।
दीपका पुलिस थाना में पदस्थ केएस दुबे ने बताया कि राम प्रजापति कबाड़ी का काम करता है और नशे की हालत में है जिसका डाक्टरी मुलाहिजा करा लिया गया है. इससे पूछताछ कि जा रही है।