Acn18.com/कोरबा, सर्वमंगला मंदिर में दर्शन करने के बाद अपने घर लौटने के दौरान हसदेव नहर में गिरकर लापता हुए युवक अभय धनुहार की खोज नही हो सकी है। दवाब के बाद जल संसाधन विभाग ने नहर से पानी की मात्रा कम की, फिर भी कोई नतीजे नही आ सके। खोजबीन में देरी से नाराज होकर महिलाओं ने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। इसके कारण आवाजाही बाधित हुई।