भोपाल/ मध्यप्रदेश में ब्यूरोक्रेट्स मंत्रियों के निशाने पर हैं. सिंधिया खेमे के दो मंत्री प्रशासनिक अफसरों से नाराज चल रहे हैं. मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया और मंत्री बृजेन्द्र यादव ने अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने चीफ सेक्रेटरी पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि वो निरंकुश होते जा रहे हैं. मंत्री ब्रजेन्द्र यादव ने नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं. अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया है.\
शिवराज सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने एमपी के चीफ सेक्रेटरी पर नाराजगी जताई है. मंत्री ने कहा कि वो निरंकुश होते जा रहे हैं. सीएम शिवराज को जननेता बताया है. वह भारत के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री है.
शिवपुरी एसपी राजेश चंदेल की मनमानी का मामला है. थाना प्रभारियों की पोस्टिंग में मनमानी को लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया नाराज हैं. कलेक्टर अक्षय सिंह को पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर की है.
शिवपुरी जिले के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया प्रभारी मंत्री हैं. बिना प्रभारी मंत्री के संज्ञान में लाए एसपी ने थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया. कलेक्टर अक्षय सिंह ने भी प्रभारी मंत्री के पत्र पर जबाब नहीं दिया. कलेक्टर के इस कृत्य की सीएम शिवराज से शिकायत करेंगे.