छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल की मां का 91 साल की उम्र में निधन हो गया। पिस्ता देवी अग्रवाल पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं। मंगलवार शाम उनका देहांत हुआ।बताया जा रहा है वह पिछले कुछ दिनों से डॉक्टर्स की निगरानी में थीं। शहर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहा उन्हें कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था। बाद में अस्पताल से घर लाया गया, यहीं उन्होंने अंतिम सांसें लीं।बृजमोहन अग्रवाल की माताजी 28 फरवरी को सुबह 10 बजे मौलश्री विहार अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। उनका अंतिम संस्कार मारवाड़ी शमशान में संपन्न होगा।पिस्ता देवी अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक और समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल की धर्मपत्नी थीं। समाजसेवी गोपालकृष्ण अग्रवाल और शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, योगेश अग्रवाल और यशवंत अग्रवाल की माता जी थीं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर लिखा है कि हमारे कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के मां पिस्तादेवी अग्रवाल के देवलोकगमन की दुखद सूचना प्राप्त हुई। प्रभु श्रीराम से मेरी प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें। ॐ शांति।पूर्व सीएम भूपेश बघेल ट्वीट कर लिखा है कि मां का जाना जीवन से छांव के चले जाने जैसा होता है। छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को मातृ शोक का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। शोकाकुल परिजनों को संबल दे। ओम् शांति।