spot_img

मिलेट्स कप प्रतियोगिता का हुआ समापन : कृषि विभाग ने प्रतियोगिता का किया था आयोजन, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के खिलाड़ियों ने लिया था हिस्सा

Must Read

acn18.com कोरबा/ कोरबा के प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में आयोजित संभाग स्तरीय मिलेट्स कप प्रतियोगिता का समापन हो गया। कृषि विभाग की तरफ से आयोजित इस प्रतियोगिता में बिलासपुर और सरगूजा संभाग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में केवल कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ही शिरकतर की थी। प्रतियोगिता के समापन मौके पर विजेता टीम और खिलाड़ियों को पुरष्कृत किया गया।

- Advertisement -

खेलों को बढ़ावा देने के लिए इन दिनों कोरबा में लगातार कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में कृषि विभाग की ओर से शहर के प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में संभागस्तरीय विभागीय मिलेट्स कप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में बिलासपुर और सरगूजा संभाग के साथ ही कृषि विभग संचानालय की टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में क्रिकेट,बैडमिंटन,चेस और कैरम को शामिल किया गया था। पूरे दो दिनों तक अलग अलग टीमों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। इस आयोजन की विभिन्न टीमों ने जमकर सराहना की।

मिलेट्स कप प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कृषि विभाग कोरबा का विशेष योगदान रहा। कृषि संचानालय की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट प्रतियोगिता को अपने नाम किया। इसके साथ ही अन्य खेलों में दूसरी टीमों ने जीत हासिल किया। प्रतियोगिता के समाप्त होने के बाद विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने आयोजन की जमकर सराहना की और इसे एक बेहतर अनुभव करार देते हुए समय समय पर इस तरह की गतिविधीयों के होते रहने की बात कही।

प्रतियोगिता के समाप्त होने के बाद विजेता टीमों को पुरष्कृत किया गया। इस मौके पर खिलाड़ियों ने उत्साह दिखाया और सफल आयोजन के लिए कृषि विभाग को बधाईयां भी दी।

महावीर जयंती आज, जानें पंचशील सिद्धान्त और स्वामीजी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

छत्तीसगढ़ में बस यात्रियों को घर बैठे मिलेगी बस की समय सारणी और बस रूट की जानकारी*

Acn18.com / छत्तीसगढ़ में बस यात्रियों को अब बस की समय-सारणी और बस रूट की जानकारी घर बैठे मिल...

More Articles Like This

- Advertisement -