spot_img

जगदीश खरे प्रदेश सचिव के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया

Must Read

acn18.com / दिनांक 17.2.2023 को जगदीश खरे प्रदेश सचिव एवं प्रभारी जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के नेतृत्व में प्रांतीय निकाय के आह्वान पर लिपिकों का वेतन संगति का प्रकरण लगभग 40 वर्षों से चली आ रही है जिसके निराकरण हेतु बिलासपुर मैं लिपिको का महासम्मेलन रखा गया था जिसमें माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा हमारे मंच पर आकर वेतन मान सुधार की घोषणा किया गया था जो आज दिनांक तक पूरा नहीं हुआ है इसके कारण प्रांतीय निकाय द्वारा दिनांक 15.2 .2023 को प्रदेश भर के लिपिक कर्मचारी राजधानी रायपुर में इकट्ठा होकर ओसीएम चौक से रैली निकालकर धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री निवास होते हुए जिला कार्यालय रायपुर मैं एसडीएम को वेतनमान सुधार की ज्ञापन सौंपा गया उनके पश्चात आज दिनांक 17 .2.2023 को भोजन अवकाश पर हमारी वेतन मान सुधार का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर महोदय के माध्यम से अपर कलेक्टर सम्माननीय विजेंद्र पाटले जी को सौंपा गया जिसमें प्रमुख रूप से दिनेश सिंह जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीमती जेबी करपे अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ एवं श्रीमती शांति कवर, केएस कवर अधीक्षक जिला कार्यालय कोरबा, सनत राठौर उपाध्यक्ष, राजेंद्र मिश्रा जिला सचिव, अशोक वाहने वरिष्ठ लिपिक वन विभाग, पीपीएस राठौर तहसील अध्यक्ष करतला सुखदेव आदित्य संगठन सचिव, अमृत लदेर प्रचार सचिव, दूरेस चौहान संगठन सचिव, ए एस पटेल, रामजी कवर, सुनीता सरकार, कल्पना भारद्वाज, अनुपा, लोक नारायण जयसवाल, विनोद करियारे, महेंद्र दास, रतन सिंह, अंजू भगत, सनंदन यादव, अंजना खूंटे, शशि प्रभा साहू, सिया बाई मरकाम, डीपी लदेर एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

 

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बाल बाल बचे प्रदेश के मंत्री और भाजपा पदाधिकारी,अभिशप्त कोरबा को कब मिलेगी हवाई और रेल की समुचित सुविधा

Acn18.com/पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉक्टर बंसीलाल महतो की धर्मपत्नी के दशगात्र में शामिल होने छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री और स्वास्थ्य...

More Articles Like This

- Advertisement -