मणिपुर में हो रही हिंसा और आदिवासी महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कोरबा कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया ज्ञापन

Acn18.com/मणिपुर में हो रही हिंसा और आदिवासी महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में एल्युमिनियम एंप्लाइज यूनियन (एटक) के द्वारा तान सेन चौक पर एक दिवसीय विशाल धरना देकर कोरबा कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर राज्य के महासचिव कॉमरेड हरिनाथ सिंह ने कहा कि मणिपुर में जिस तरह से महिलाओं के अत्याचार हुए हैं वह पूरे विश्व भर में भारत देश को शर्मसार कर दिया है यह बहुत ही जघन्य अपराध है। और ऐसा भारत देश में पहली बार हुआ होगा कि महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया गया है और उनके साथ बलात्कार किया गया है महिलाओं के साथ जिन लोगों ने भी घटिया काम किया है उनको फांसी दे देना चाहिए , एलुमिनियम एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष एसके सिंह और महासचिव सुनील सिंह ने कहा कि मणिपुर में जो हिंसा फैली हुई है उसे केंद्र और राज्य सरकार को कड़ा कदम उठाकर हिंसा पर रोक लगाना चाहिए आदिवासी महिलाओं पर जिन लोगों के द्वारा अत्याचार किया जा रहा है उनको कड़ी से कड़ी सजा देना चाहिए लेकिन सरकार मौन है ऐसा लग रहा है कि इसमें केंद्र और मणिपुर राज्य की सरकार भी इस हिंसा में शामिल है।

भारत देश की राष्ट्रपति महोदय जी को भी इस हिंसा को गंभीरता से लेकर और खासकर महिलाओं के प्रति हो रहे जघन्य अपराध को लेकर राज्य सरकार पर कार्रवाई करते हुए मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए।

रैली निकालते हुए संयुक्त कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा गया इस विशाल धरना प्रदर्शन में राज्य एटक के महासचिव कॉ हरिनाथ सिंह एल्युमिनियम एम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष कॉ एस के सिंह महासचिव सुनील सिंह संगठन मंत्री धर्मेंद्र तिवारी धर्मेंद्र सिंह, पी के वर्मा, अविनाश सिंह, अनूप सिंह, अवधेश सिंह, घनश्याम पटेल, धर्मेंद्र, संजय यादव, नरेश खुटे, मुकेश, रामायण यादव, मनोज प्रजापति, संतोषी बरेठ, इंद्राणी श्रीवास, बबली बरेठ, राम्भा, बुधवारिन, विजयलक्ष्मी चौहान अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।