acn18.com कोरबा /कोरबा शहर में आवागमन सुचारू व्यवस्था नहीं होने के पीछे वाहनों को कहीं भी खड़ा कर दिए जाने को सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है। इसके चलते मुख्य सड़क पर हर रोज आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। समस्या का समाधान निकालने के लिए नगर निगम और पुलिस विभाग ने व्यापारियों के साथ बैठक की।
बैठक में काफी संख्या में व्यापारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और प्रशासन की योजना के अंतर्गत आगे और काम के जाने संबंधी बिंदुओं को सुना। निगमायुक्त प्रभाकर पांडे ने बताया कि कई ऐसे पॉइंट है जहां पर पार्किंग की व्यवस्था हो सकती है। इसके लिए नगर निगम अपने स्तर पर साफ सफाई सहित अन्य काम कराने की व्यवस्था करेगा।
एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने उन समस्याओं की ओर इशारा किया जो रेलवे क्रॉसिंग और नहर पुल को लेकर बनी हुई है और इस वजह से लोग अक्सर परेशान होते हैं। उन्होंने बाजार आने वाले लोगों से समय के साथ समझदारी दिखाने की उम्मीद की।
संयुक्त रूप से ली गई बैठक में जो बिंदु सामने आए हैं , उस पर आगामी दिनों में काम किया जाना जरूरी है। ऐसा करने से अच्छे परिणाम प्राप्त होगा ऐसा सोचना स्वाभाविक है
सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन