spot_img

भेंट मुलाकात कार्यक्रम: मकानों के मलबे से बनेगी टाइल्स; रायपुर में CM भूपेश ने किया सीएंडडी प्लांट का लोकार्पण

Must Read

Acn18.com/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को रायपुर के हीरापुर जरवाय में सीएंडडी प्लांट का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों में निर्माण गतिविधियों में वृद्धि होने से तोड़फोड़ और अन्य प्रक्रियाओं से निकलने वाले निर्माण एवं विध्वंस के मलबा का उचित प्रबंधन हो सकेगा। यहां पर मलबों की प्रोसेसिंग कर पेवर ब्लॉक, टाइल्स, ड्रेन कवर का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कोटा गुढ़ियारी सड़क मार्ग का नामकरण पूर्व महापौर स्वर्गीय संतोष अग्रवाल के नाम पर किया।

- Advertisement -

इससे पहले मुख्यमंत्री बघेल ने वीर सावरकर वार्ड के अटारी स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। यहां माकड़ी से आए 45 लोगों के नर्तक दल ने मांदरी नृत्य से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। दरअसल, मुख्यमंत्री बघेंल लगातार विधानसभावार भेंट-मुलाकात कार्यक्रम कर रहे हैं। उनकी यह चौपाल अब रायपुर तक पहुंच गई है। रायपुर पश्चिम में बुधवार को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम शुरू हो चुका है।

इससे पहले मुख्यमंत्री बघेल ने आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने स्थति नालंदा परिसर में मिलेट कैफे का लोकर्पण किया। यहां उन्होंने कोदो-कुटकी, रागी से बने लजीज़ व्यंजनों का स्वाद भी चखा। रायपुर के दूसरे मिलेट कैफ़े का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब नालंदा परिसर में पढ़ने आने वाले छात्र- छात्राओं को पोषक मिलेट्स के आहार मिलेंगे। इससे उनको अब जंक फ़ूड नहीं खाने पड़ेंगे और पढ़ाई के साथ स्वस्थ रहने की चुनौतियों से विद्यार्थी आसानी से निपट सकेंगे। यहां आने वाले लोगों को अब रागी, कोदो-कुटकी, ज्वार, संवा जैसे मिलेट्स से बने व्यंजनों का स्वाद मिल सकेगा।

इनका लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री

    • मोहबा बाजार से कोटा मार्ग के नामकरण कार्यक्रम में शामिल होंगे और गुढ़ियारी में छत्तीसगढ़ महतारी चौक का लोकार्पण करेंगे।
  • गुढ़ियारी के सीएसईबी ग्राउंड में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे और भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होकर आमजनों से संवाद करेंगे।
  • मुख्यमंत्री बघेल अग्रसेन चौक स्थित संभाग स्तरीय सी-मार्ट का अवलोकन करेंगे। इसके बाद राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे और शाम 5 बजे विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगे।
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

More Articles Like This

- Advertisement -