spot_img

नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक, सीएम साय होंगे शामिल, अबूझमाड़ में मारे गए हैं 31 नक्सली

Must Read

रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को दिल्ली में नक्सल प्रभावित राज्यों के सीएम के साथ बड़ी बैठक करने वाले हैं. बैठक में शामिल होने के लिए सीएम विष्णु देव साय दिल्ली दौरे पर हैं. बैठक में नक्सल प्रभावित आठ राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. बैठक में मुख्य रुप से नक्सल प्रभावित राज्यों की समीक्षा की जाएगी. बैठक में छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, बिहार और आंध्र प्रदेश शामिल होंगे. बैठक में नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास के कामों को बढ़ावा देने और योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर मंथन होगा.

- Advertisement -

नक्सलवाद के खिलाफ बनेगी रणनीति: रायपुर में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने इस मीटिंग को काफी अहम बताया. उन्होंने कहा कि जितने भी नक्सल प्रभावित प्रदेश हैं, उन प्रदेशों की बैठक केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह लेंगे. उसी बैठक में शामिल होने मैं दिल्ली जा रहा हूं. सभी नक्सल प्रभावित प्रदेशों के सीएम बैठक में रहेंगे. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में बड़ी सफलता हासिल हुई है. प्रदेश के सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है. सभी जवानों को बधाई देता हूं. साथ ही उनके साहस को नमन करता हूंHM CONGRATULATES SOLDIERS

नक्सल प्रभावित राज्यों की दिल्ली में बैठक: सरकार की ओर से ये कहा गया है कि पीएम मोदी की सरकार में नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास की रफ्तार तेज हुई है. माओवादी हिंसा में भी 72 फीसदी की कमी आई है. साल 2010 की तुलना 2023 में नक्सली हिंसा में हुई मौतों में 86 फीसदी कमी आई है. सरकार की ओर से दावा किया गया है कि नक्सलियों के खिलाफ चल रही लड़ाई अब अपने अंतिम चरण में है. बैठक में नक्सल प्रभावित राज्यों को विकास सहायता देने वाले मंत्रालयों के पांच केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे.

4 अक्टूबर को अबूझमाड़ में मारे गए हैं 31 नक्सली: बैठक में उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और केंद्र, राज्यों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के वरिष्ठ अधिकारी भी शिरकत करेंगे. राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृह मंत्री के मार्गदर्शन में वामपंथी हिंसा को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 4 अक्टूबर को अबूझमाड़ के जंगलों में हुई मुठभेड़ में एक साथ 31 नक्सली मारे गए हैं. छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन के बाद सुरक्षा बलों के हौसले आसमान पर हैं. कल की होने वाली बैठक में जवानों की इस सफलता पर भी चर्चा हो सकती है.

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वन विभाग का 6 लाख 67 रूपये गबन किया, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

धमतरी। वन विभाग का 6 लाख 67 रूपये गबन करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार हुआ है। उप वन मंडलाधिकारी व्दारा...

More Articles Like This

- Advertisement -