spot_img

सोनिया गांधी की पेशी को लेकर कांग्रेस मुख्यालय में बैठक:कल के आंदोलन पर चर्चा; मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ के सभी नेता वहीं मौजूद

Must Read

ACN18.COM रायपुर/प्रवर्तन निदेशालय-ED में राहुल गांधी से पांच दिनों की पूछताछ हो चुकी है। एजेंसी ने अब गुरुवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस बीच दो दिनों से दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक कांग्रेस मुख्यालय में जारी है। इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ से गए कांग्रेस विधायक और पदाधिकारी भी शामिल हैं।

- Advertisement -

बैठक में नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष को कुचलना चाहती है। इसके लिए वह अलोकतांत्रिक प्रक्रिया भी अपना रही है। ऐसे समय में कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बढ़ रही है। केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ लड़ाई कैसे लड़ी जाए इस पर मंथन जारी है। बैठक में सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में आंदोलन के रूपरेखा पर भी चर्चा हो रही है।

बताया जा रहा है कि कुछ देर में सभी नेताओं को इसकी जानकारी दे दी जाएगी। कांग्रेस मुख्यालय में हो रही बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम, प्रमोद तिवारी, अधीर रंजन चौधरी, विधायक विकास उपाध्याय, अरुण वोरा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लगभग सभी विधायक मौजूद हैं।

छत्तीसगढ़ सदन में मंत्री को दी जन्मदिन की बधाई

छत्तीसगढ़ सदन से कांग्रेस मुख्यालय रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को जन्मदिन की बधाई दी। भगत का जन्मदिन है और वे पार्टी के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे हुए हैं। मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान उनको गिरफ्तार भी किया गया था।

बिलासपुर में कोरोना अलर्ट…आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश:CIMS और जिला अस्पताल सहित 30 प्राइवेट अस्पतालों को पत्र जारी; कहा-सभी जरूरी तैयारी करें

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

देवेंद्र फड़नवीस दिल्ली के लिए रवाना,रात में शाह से मिलेंगेः इसके बाद CM के नाम का ऐलान संभव; आदित्य शिवसेना ठाकरे के नेता...

Acn18.com.का अगला सीएम कौन होगा, इसका ऐलान आज रात या कल सुबह हो जाएगा। देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना हो...

More Articles Like This

- Advertisement -