acn18.com जांजगीर/ जांजगीर जिले में मेडिकल कॉलेज का सपना जल्दी ही पूरा होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जांजगीर-चांपा जिले में दी गई मेडिकल कालेज की सौगात को पूरा करने शासन एवं जिला प्रशासन स्तर पर आवश्यक कार्यवाहियां की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चैधरी एवं अपर कलेक्टर एस. पी वैद्य ने जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम कुटरा में प्रस्तावित मेडिकल कालेज निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।
जांजगीर जिले को जल्द ही मेडिकल काॅलेज की सौगात मिलने वाली है। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद प्रशासन ने जिले में चिकित्सा महाविद्यालय खोले जाने की तैयारियां शुरु कर दी है। जिसके तहत कलेक्टर ने अपने मातहत अधिकारियों के साथ ग्राम कुटरा स्थित मेडिकल काॅलेज के प्रस्तावित स्थल का निरिक्षण किया। कलेक्टर ने प्रस्तावित मेडिकल कालेज हेतु चयनित स्थल के संबंध में एसडीएम जांजगीर कमलेश नंदिनी साहू और तहसीलदार पवन कोसमा को निर्देशित किया कि संचालक स्वास्थ्य सेंवाएं को भू-आबंटन हेतु प्रकरण तैयार कर अग्रिम आधिपत्य सौंपने हेतु आवश्यक प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा किया जाए। ग्राम कुटरा में मेडिकल काॅलेज खोले जाने से क्षेत्रीय ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का मानना है,कि मेडिकल काॅलेज के खुल जाने से छात्रों को काफी राहत मिलेगी और ईलाके का भी विकास होगा।
जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए स्थल संबंधित कोई समस्या न हो, इसके लिए जांजगीर तहसील अंतर्गत ग्राम कुटरा में लगभग 125 एकड़ भूमि का चिन्हांकन किया गया है। अब इसे संचालक स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ शासन को आबंटन के लिए नियमानुसार प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इसके साथ ही स्थल तक पहुचने के लिए मार्ग का चयन करने एसडीएम और तहसीलदार को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गांव के सरंपच भी उपस्थित थे।