spot_img

कोरबा को मेडिकल कालेज की सौगात. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की मेहनत रंग लाई. कोरबा प्रेस क्लब ने किया अभिनंदन।देखिए वीडियो।

Must Read

Acn18.comकोरबा/कोरबा प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल शामिल हुए। इस दौरान प्रेस क्लब के पदाधिकारी और सदस्यों ने मंत्री श्री अग्रवाल का स्वागत किया। क्लब के संरक्षक कमलेश यादव, वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र गुप्ता, पत्रकार रंजन प्रसाद, विजय खेत्रपाल, मनोज ठाकुर, बीता चक्रवर्ती ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। कोरबा में मेडिकल कॉलेज को सरकारी मान्यता मिलने पर पत्रकारों के साथ जिलेवासियों ने मंत्री जयसिंह अग्रवाल को साधुवाद दिया। इस मौके पर निगम के सभापति श्यामसुंदर सोनी, सुरेंद्र जयसवाल जिला अध्यक्ष (ग्रामीण), सपना चौहान जिला अध्यक्ष (शहर), महापौर राजकिशोर प्रसाद के अलावा कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि जिले के कोरबा जिले के विकास कार्य दलगत राजनीति से ऊपर रहकर करने का उनका संकल्प अब पूरा होता दिख रहा है. क्षेत्र के लोगों ने भरपूर प्यार और विश्वास दिया, जिसके बूते उन्होंने कोरबा मेडिकल कॉलेज के वर्षों पुराने सपने को पूरा होता देखने में सफलता पाई है. उल्लेखनीय होगा कि करीब ढाई साल पहले फरवरी 2020 में नवा छत्तीसगढ़ के कोरबा में प्रस्तावित नौवें मेडिकल कॉलेज को दिल्ली से हरी झंडी दी गई थी. राज्य शासन से भेजे गए ड्राफ्ट पर केंद्र सरकार की ओर से सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई और इसके बाद अधोसंरचना समेत अन्य आवश्यक संसाधनों की जुगत सुनिश्चित करने के बाद नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) की टीम ने कोरबा मेडिकल कॉलेज का दौरा किया।

- Advertisement -

इस बीच प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस के खुले मंच से पहले दौरे पर आए कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव से मेडिकल कॉलेज कोरबा की झोली में डालने की गुजारिश की थी, जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया था, कि जब कभी प्रदेश में नया मेडिकल कॉलेज खुलेगा, लिस्ट में कोरबा का नाम सबसे ऊपर रहेगा. इसके बाद सरकार की ओर से कोरबा में कॉलेज शुरू करने की संभावनाएं बनाते हुए तैयारी तेज कर दी गई थी. चिकित्सा शिक्षा संचालनालय (डीएमई) स्तर पर ड्राफ्ट तैयार मुख्यमंत्री को प्रस्तुत गया और वहां से मोहर लगते ही उसे स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार के समक्ष भेज दिया गया था. जिले में कोरबा मेडिकल कॉलेज को प्रदेश के 9वें मेडिकल कॉलेज के रूप में स्वीकृति दी गई थी, जिसके धरातल पर आने का इंतजार बड़ी ब्रेसब्री से किया जा रहा था. इस उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत व कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने भी काफी प्रयास किए और ऊर्जानगरी के युवाओं के लिए किया गया संघर्ष फलीभूम हुआ.

 

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूर:शीतकालीन सत्र में बिल पेश होगा, घोषणा पत्र में भाजपा का वादा था

Acn18.com/देश में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव (वन नेशन वन इलेक्शन) करवाने के प्रस्ताव को बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट...

More Articles Like This

- Advertisement -