Acn18.com/नगर निगम कोरबा की महापौर संजू देवी राजपूत ने बालको प्रबंधन को पत्र जारी कर संपत्तिकर,समेकित कर सहित अन्य करों का जल्द से जल्द भुगतान करने को कहा है। बालको को लिखे गए पत्र में महापौर ने कहा है,कि करों का भुगतान नहीं करने के कारण निगम के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। उन्होंने प्रबंधन को कहा है,कि निगम का जो कर बन रहा है उसका भुगतान जल्द से जल्द किया जाए,नहीं तो प्रबंधन के खिलाफ विधी सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
महापौर ने बालको प्रबंधन को लिखा पत्र,बकाया कर भुगतान के दिए निर्देश
More Articles Like This
- Advertisement -