acn18.com रायपुर/ प्रदेश सरकार के बजट के बाद अब शहर की सरकार का बजट आने वाला है। रायपुर के महापौर एजाज ढेबर मंगलवार को नगर निगम का बजट पेश करेंगे। सामान्य सभा के दौरान शुरुआती पहला घंटा प्रश्नकाल का रहेगा। इस दौरान भाजपा पार्षद शहर के बहुत से मुद्दे को लेकर सवाल उठाएंगे। कांग्रेस के पार्षदों से जवाब मांगेंगे, इस दौरान अमृत मिशन समेत कई मुद्दों पर हंगामे के आसार हैं।
तय कार्यक्रम के मुताबिक महापौर का बजट अभिभाषण होगा । बहुमत होने के कारण बजट और अन्य एजेंडे को पास कराने में नगर निगम के कांग्रेसी सत्ता पक्ष को कोई दिक्कत नहीं होगी। भारतीय जनता पार्टी के पार्षद कुछ स्थानीय मुद्दे को लेकर चर्चा करा सकते हैं। जिसके दौरान बवाल हो सकता है। महापौर एजाज ढेबर अपना चौथा बजट पेश करने से पहले आकाशवाणी स्थित काली मंदिर से आशीर्वाद लेकर निगम मुख्यालय पहुंचे।
बजट को लेकर सोमवार को भाजपा पार्षदों की एकात्म परिसर में एक बैठक भी हुई है। जिला अध्यक्ष जयंती पटेल की अगुवाई में नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष उपनेता प्रतिपक्ष से मनोज वर्मा सूर्यकांत राठौर, विजय दुबे सहित भाजपा पार्षद इस दौरान मौजूद थे तेलीबांधा में सौंदर्यीकरण, पूरे शहर की सड़कों पर धूल, पानी की किल्लत नगर निगम में छाए रहेंगे।
कई तरह की सुविधाएं मिल सकती हैं
बजट से पहले महापौर ढेबर ने एक वीडियो जारी कर कहा- जन के मन की बात करेंगे, एक नई शुरुआत करेंगे, सिर्फ सत्ता पाना लक्ष्य नहीं है हमारा। हम तो दिलों पे राज करेंगे। नगर निगम क्षेत्र में लोगों को कई तरह की सुविधाएं देने का प्रयास महापौर एजाज ढेबर का रहेगा। स्वास्थ्य, युवा स्वरोजगार, महिलाओं से संबंधित अहम घोषणाएं इस बजट में हो सकती हैं। जल प्रदाय व्यवस्था से जुड़े नए प्लांट का विस्तार करने, निगम कार्यालयों में लोगों के काम आसानी से हो इसके भी उपायों का एलान हो सकता है।