Acn18.com/नगर निगम के नए कार्यकाल का पहला बजट महापौर संजू देवर राजपूत ने गुरुवार को निगम के सभागार में पेश किया। सामान्य सभा के दौरान पक्ष और विपक्ष में जमकर हंगामा हुआ। इस बीच शहर विकास की नई गाथा लिखने की मंशा से महापौर ने अपने बजट में विकास की कई बातों को शामिल किया है। इस बार नगर निगम का बजट करीब नौ अरब का है,जिसमें कोरबावासियों के लिए बुनियादी सुविधाओं के साथ ही अन्य मसौंदों को शामिल किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है,कि इस बजट से कोरबा का चहूमुंखी विकास होगा। बजट में निगम द्वारा स्वयं के पेट्रोल पंप की स्थापना, प्रदुषण मुक्ति हेतु संयंत्रों की स्थापना, बरसाती नालों का सृदृद्धिकरण एवं निर्माण, इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर, मुख्य प्रवेश द्वार, ऑक्सीजोन निर्माण, उद्यानों का विकास, मनोरंजन स्थल चौपाटी का उन्नयन, स्टेडियम का निर्माण, फुड मार्केट, वेंडिंग जोन, मुड़ापार साप्ताहिक बाजार का उन्नयन कार्य, अमृत मिशन 2.0. टरसरी ट्रीटमेंट प्लांट (रि यूज वाटर), जल उपचार संयंत्र में सोलर संयंत्र स्थापना कार्य, साकेत भवन एवं निगम के अन्य भवनों सोलर सिस्टम की स्थापना, शहर विकास योजना एवं नगर उत्थान योजना, हेतु बजट में प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही नगर की सड़कों का डामरीकरण, चौडीकरण, डिवाईडरों का निर्माण एवं सौंदर्याकरण, विद्युतविहीन बस्तियों में बिजली जैसी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने जैसे महत्वपूर्ण कार्य बजट की उपलब्धता के अनुसार निगम क्षेत्र में कराए गए हैं।
महापौर संजू देवी राजपूत ने पेश किया अपना पहला बजट,कोरबा वासियों को दी गई सौगात,बजट में करीब 9 अरब रुपयों का रखा गया है प्रावधान
More Articles Like This
- Advertisement -