acn18.com कोरबा/ नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 14 के अंतर्गत मैगजीनभाटा क्षेत्र के निर्माणाधीन नाला में मौसम बारिश के कारण ओवरफ्लो की स्थिति निर्मित हो गई और लो लाइन एरिया में पानी घुस गया। महापौर राज किशोर प्रसाद ने प्रवास से लौट के बाद इस इलाके का निरीक्षण किया। लोगों की समस्या जानी और बताया कि स्थिति को बेहतर करने के लिए काम कराया जा रहा है।
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की पंप हाउस कॉलोनी के नाम से नगर निगम का वार्ड क्रमांक 14 प्रकार की समस्याओं से घिरा हुआ है। लंबे समय से लोग परेशानियों से बाहर निकालने के लिए जतन कर रहे हैं। गर्मी के सीजन में लोगों के सामने कई चुनौतियां हैं। इन सब के बीच दो दिन पहले हुई बे मौसम बारिश ने समस्याओं को और ज्यादा बढ़ा दिया। इस क्षेत्र के मैगजीन भाटा नाला में भारी बारिश से ओवरफ्लो की स्थिति पैदा हुई और निचले क्षेत्र में पानी का प्रवेश हो गया। आसपास के लोग इस कारण से परेशान हुए। निजी कार्यक्रम से बाहर गए हुए मेयर राजकिशोर प्रसाद ने कोरबा वापसी के बाद क्षेत्र का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में एक नाला में जरूरी काम कराए जा रहे हैं। अचानक बारिश होने से समस्याएं खड़ी हो गई और निचले क्षेत्र में पानी का प्रवेश हुआ। मेयर ने बताया कि बारिश के कारण वहां पर लगी शटरिंग प्लेट आदि प्रभावित हो गई। नगर निगम इस नाला को स्लैब से कवर करने जा रहा है। फिलहाल नाला में स्थिति बेहतर है और आगे समस्याएं नहीं होगी
मेयर के इस इलाके में निरीक्षण करने के दौरान स्थाई समस्याओं को लेकर लोगों ने बातचीत की। इस दौरान कुछ देर तक किचकिच भी हुई। हालांकि नगर निगम की ओर से वर्षा से पहले ही विभिन्न क्षेत्रों में बड़े नालों की सफाई इसलिए कराई गई है ताकि आने वाले समय में अनावश्यक विपरीत परिस्थिति का सामना न करना पड़े