spot_img

लाठी लहराकर मनाया गया मातर

Must Read

रायपुर। पुरानी बस्ती स्थित राज ठेठवार परिवार परिवार चौक पर हर्षोल्लास के साथ मातर का महापर्व मनाया गया से राज ठेठवार परिवार व सामाजिक जन द्वारा श्री कृष्ण जी, खुड़हर देवता एवं अपने पूर्वजों की अराधना कर अपने गौ माता की विशेष साज सज्जा कर उनको चौक पर दाड़़ खिलाया गया सभी ने श्री कृष्ण जी एवं अपने पूर्वजों पर बने दोहे कहकर सभी को मंत्र मुग्ध कर छोटे बड़े ठेठवार खुशी में नाचने एवं झूमने लगे श्री कृष्ण जी को छप्पन भोग लगाया गया सभी उपस्थित जन को प्रसाद व दूध वितरण किया गया।

- Advertisement -

बच्चों ने लाठियां चला कर विशेष करतब का प्रदर्शन किये मातर कार्यक्रम में यादव ठेठवार समाज रायपुर महानगर के संरक्षक डॉ. रेवाराम यदु अध्यक्ष हरीराम यदु, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता महासभा राजेश यदु, युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष महासभा परमानंद यादव, सभापति कुंज बिहारी यदु रमेश अनंतराम यदु, प्रवक्ता गजेश यदु विजय यादव, सूर्यकांत यदु, राजकुमार यदु रायपुर राज उपाध्यक्ष नवीन यदु, संतोष यदु, दिलीप यदु, केशव यदु केशव यदु, रायपुर राज सचिव युगल यदु, रविंद्र, राहुल, विवेक कमलेश नागेश रजत शुभम ऋषिकेश राज कान्हा रोहन संस्कार दिव्यांश पूर्वीक राम शिवाय निशांक ऋतिक दिव्यांश अजय तिवारी प्रवीण झा संतोष अग्रवाल देवेंद्र शर्मा, दीपक श्रीवास, सतीश सोनकर, संजू ठाकुर राजकुमार पांडे, इस सहित बड़ी संख्या में मोहल्ले व महिलाएं बच्चे शामिल हुए।

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

शाह के दौरे से पहले नक्सली शांति वार्ता को तैयार:सेंट्रल कमेटी बोली- 15 महीने में 400 साथियों को मारा, ऑपरेशन रोकें, युद्धविराम कर देंगे

Acn18.com/अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले ही नक्सली केंद्र और राज्य सरकार से शांति वार्ता करने के लिए...

More Articles Like This

- Advertisement -