spot_img

कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग:शटर तोड़कर बुझाने का प्रयास, 2 घंटे बाद पाया काबू; शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

Must Read

Acn18.com/बिलासपुर में शुक्रवार रात एक कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे दुकान के अंदर रखी साड़ियां और कपड़े जलकर खाक हो गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दो फायर बिग्रेड की मदद से आग को काबू में किया गया।

- Advertisement -

घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है। आसपास के लोगों ने शटर तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया गया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने के 2 घंटे बाद आग में काबू पाया गया। बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। वहीं, करीब 20 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।

दुकान के अंदर से कुछ फटने की आवाज आई

जोरापारा मोड़ पर नंदीश्वरी महादेव मंदिर के सामने प्रिया साड़ी सेंटर की दुकान है। दुकान संचालक श्याम दंडवते और उनके कर्मचारी रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। इस दौरान दुकान के बाहर रोज की तरह कुछ लोग बैठे थे।

इस बीच उन्हें अंदर से कुछ फटने की आवाज आई, तब उन्होंने दुकान तरफ पलट कर देखा तब अंदर से धुआं निकल रहा था। देखते ही देखते दुकान के अंदर से धुओं का गुब्बार उठने लगा। उन्होंने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी।

शटर तोड़कर आग बुझाने की कोशिश

दुकान संचालक श्याम दंडवते को फोन किया। लेकिन, श्याम दंडवते का फोन नहीं लगा, जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस के साथ ही नगर सेना की दमकल शाखा को दी। कुछ ही देर में पुलिस के साथ ही दमकल भी मौके पर पहुंच गई।

इससे पहले ही लोगों ने आग बुझाने के लिए दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास शुरू कर दिया था। किसी तरह शटर का ताला तोड़ा गया। लेकिन, तब तक दुकान के अंदर भीषण आग लग चुकी थी और आग की तेज लपटें उठने लगी थी।

दमकल की मदद से आग को काबू में करने का प्रयास किया गया। लेकिन, साड़ियां और कपड़ों के गट्ठे जल रहे थे। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू में किया गया।

लोगों की जुटी भीड़, मेन रोड पर लगा जाम

सीपत जाने वाली मेन रोड में दुकान है, जहां धुआं के साथ आग का गुबार उठने देख आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके चलते वहां जाम की स्थिति बन गई। इस दौरान वाहनों की कतार भी लगी रही। पुलिस ने मौजूद भीड़ को किनारे किया और लोगों की आवाजाही शुरू कराई।

दहशत में आए आसपास के दुकान संचालक

दो मंजिला भवन के बाजू में कपड़ा और मोबाइल दुकान है, जहां तक आग की लपटे पहुंच रही थी। इसे देखकर आसपास के दुकान संचालक दहशत में आ गए।

उन्हें डर था कि आग की लपटें उनकी दुकान तक न पहुंचे, ऐसा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, दमकलकर्मियों ने आग को काबू में कर लिया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

20 से 25 लाख का नुकसान होने का अनुमान

दुकान संचालक श्याम दंडवते ने बताया कि वो दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। इस दौरान उनके मोबाइल का बैटरी खत्म हो गया था, जिसके कारण फोन नहीं लगा।

उन्होंने दो दिन पहले ही साड़ी और कपड़े मंगाए थे। उन्होंने शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है। वहीं, आग से 20 से 25 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

स्कार्पियो से टक्कर, फिर 20 लाख की लूट, व्यापारी से दिनदहाड़े लूटपाट

धमतरी : दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात हुई है। व्यापारी से 20 लाख रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गये...

More Articles Like This

- Advertisement -