spot_img

मरकजी सीरत कमेटी की वार्षिक बैठक सम्पन्न,आसिफ बेग पुनः बनाये गए अध्यक्ष

Must Read

acn18.com कोरबा/ मरकजी सीरत कमेटी की वार्षिक बैठक ईदगाह के समीप स्थित दमुस्लिम जमात खाने में हाजी मकबूल खान,मो अहसान खान एवं मो मुस्लिम खान की सदारत में सम्पन्न हुई जिसमें आगामी 12 रबीउल अव्वल के संदर्भ में अनेक निर्णय लिए गए ।

- Advertisement -

जुमा की नमाज में एलान के मुताबिक शाम 7 बजे मरकजी सीरत कमेटी की बैठक सुन्नी मुस्लिम जमात खाने में सम्पन्न हुई जिसमें आगामी अक्टूबर माह में होने वाले 12 रबीउल अव्वल हजरत मो साहब के पैदायसी दिन को निकाले जाने वाले जुलूस की तैयारी के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई चर्चा के पूर्व मरकजी सीरत कमेटी के बेहतर कार्य को देखते हुए पुरानी कमेटी को ही पुनः काम करने का अवसर दिया गया जिसमें मो आसिफ बेग (निशु) को सदर , मो मोहसिन मेमन ( सेक्रेटरी ) सोहेल अहमद नायब सेक्रटरी , और साबिर खान को केशियर बनाया गया है । मरकजी सीरत कमेटी ने पूर्व के आयोजनों का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए हिसाब को मस्जिदों में चस्पा कराया गया था वही आगामी जुलूस के मुताल्लिक तय किया गया है कि जुलूस प्रतिवर्षानुसार सुबह ही निकाला जाएगा l

हर घर तिरंगा अभियान में हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी तय कर देशभक्ति की भावना को मजबूत करने में अपना सहयोग प्रदान करें। निवेदक। नवीन पटेल, पूर्व जिला महामंत्री भाजपा कोरबा देखें वीडियो

बैठक में विशेष रूप से सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर मो आरिफ खान कार्यवाहक सदर रफ़ीक मेमन,कार्यवाहक सदर हकिम खान,हाजी एखलाख खान,मिर्जा सरवर बेग(सेक्रेटरी) नौशाद खान(कोसाध्यक्ष) और मेमन जमात के सदर मो फारूख मेमन,सेक्रेटरी हाजी अमीन शेखानी, मदीना मस्जिद के सदर मो अकरम मेमन,जामा मस्जिद के सेक्रेटरी मो जुबैर अंसारी , मस्जीदे गौस ए आजम से असगर अली कुरैशी, मस्जिद गरीब नवाज से बरकत खान , कोलयारी मस्जिद से नौशाद खान , शाही नूरी मस्जिद से जमील भाई साहब गेरवाघाट से सरवर खान,युथ मुस्लिम कमेटी से गुलाम मोहम्मद,आवेश कुरैशी,पंद्रह ब्लाक से अरशद लारी,मो असलम तुलसी नगर से मो शकील सहित सैकड़ों मरकजी सीरत कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद रहे मौजूद रहे ।

गृह मंत्री शाह ने पत्नी के साथ फहराया राष्ट्रध्वज, ITBP ने लद्दाख में दी तिरंगे को सलामी

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पीएचई में इंजीनियर्स सहित 181 पदों पर भर्ती का मार्ग प्रशस्त,मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने दी स्वीकृति

Acn18.comरायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर्स सहित अन्य...

More Articles Like This

- Advertisement -