spot_img

बैकफुट पर माओवादः नक्सलियों के मांद में घुसकर जवानों की कार्रवाई, भाग खड़ा हुआ लाल आतंक, माओवादी स्मारक ध्वस्त कर जब्त की सामाग्री

Must Read

दंतेवाड़ा. दक्षिण बस्तर में लगातार पुलिस ऑपरेशन मानसून के तहत चौतरफा दवाब बना रही है. अबूझमाड़ क्षेत्र में पुलिस ने नक्सलियों को खदेड़ दिया. माओवादियों के छुपाए गए पैराबम और अन्य सामग्री को जब्त किया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को थाना बारसूर और मालेवाही क्षेत्र के जंगलों सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची फोर्स को देख माओवादी भाग खड़े हुए. फोर्स ने माओवादी स्मारक को ध्वस्त कर दिया है.

- Advertisement -

बता दें कि, दंतेवाड़ा डीआरजी की गस्त सर्चिंग के दौरान ग्राम कोहकाबेडा, कुवे के जंगल पहाडी में माओवादियों द्वारा छिपाकर रखा गया डम्प सामाग्री पैराबम, कैलक्यलेटर, जीवनोपयोगी दवाइयां, दैनिक उपयोगी सामाग्री और नक्सल पत्रिका सहित नक्सल साहित्य बरामद किया गया. टीम के द्वारा इलाके में सघनता से सर्च करते हुए आगे बढ़ने पर ग्राम मंगनार गट्टापारा और कोसलनार गोडियापारा (गोमटेम) में माओवादी शहीद सप्ताह (28 जुलाई से 3 अगस्त) के दौरान कामरेड दर्शन, कामरेड जागेश, कामरेड लाली, कामरेड दीपक की स्मृति में नवनिर्मित 3 नक्सल स्मारक मिला. जिसे डीआरजी टीम द्वारा ध्वस्त किया गया.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -