Acn18.com/छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने नए सिरे से प्रदेश के सभी जिलों में बालक कल्याण समिती के नए अध्यक्षों और सदस्यों का मनोनयन किया है। राज्य स्तरीय चयन समिती की अनुशंशा पर कोरबा जिले में बालक कल्याण समिती के नए सदस्यों के रुप में मनोज ठाकुर,उमा भरती सराफ मधुलता रजवाड़े और लक्ष्मी देवी पटेल का नाम मनोनित किया गया है। अब इन्हीं सदस्यों के द्वारा कोरबा जिले में बालकों के कल्याण व उनके संरक्षण को लेकर जरुरी कदम उठाए जाएंगे।
More Articles Like This
- Advertisement -